10 दिवसीय शिवसेना क्रिकेट प्रीमियर लीग 14 अक्टूबर से,ट्रॉफी का हुआ अनावरण

उदयपुर। शिवसेना संस्थापक बालासाहब ठाकरे एवं धर्मवीर आनन्द दीघे की स्मृति में शिव सेना के उदयपुर इकाई द्वारा शहर में पहली बार 10 विसीय शिवसेना प्रीमियर लीग का आयोजन 14 अक्टूबर से एमबी कॉलेज ग्राउण्ड पर किया जा रहा है। जिसकी ट्राफी का आज शिवसेना के राज्य प्रमुख लखनसिंह पंवार, उप प्रमुख रविराज सिंह सोनी,राहुल राठौड़,गिरीराज,यश साहू सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
इस सम्बन्ध में शिवसेना प्रीमियम लीग के बारें में जानकारी देते हुए शिव सेना के राज्य प्रमुख लखनसिंह पंवार ने बताया कि राजस्थान के उदयपुर शहर में इस तरह का यह पहला आयोजन है। शिवसेना प्रीमियम लीग आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है कि समाज में जो युवा प्रतिभाएं हैं, जिन्हें उचित मंच नहीं मिलने के कारण वह अपनी प्रतिभा को आगे नहीं ले जा सकते हैं। ऐसी प्रतिभाओं को आगे लाने का यह एक प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस शिवसेना प्रीमियर लीग में उदयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों से खिलाड़ी शामिल होंगे। सबसे बड़ी बात है कि इसमें रणजी प्लेयर एवं नेशनल प्लेयर भी भाग लेंगे। इससे जो स्थानीय प्रतिभाएं हैं उन्हें बड़े प्लेेयरों के साथ में खेलने और सीखने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं राजस्थान के खेल मंत्री सहित कई हस्तियों को शामिल करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
रविराज सोनी ने बताया कि शिवसेना प्रीमियर लीग में कुल 16 टीमें भाग लेंगी। प्रति दिन 20-20 ऑवर के 3 मैच खेले जायेंगे। राहुल राठौड़ ने बताया कि प्रथम विजेता को 1 लाख रूपए एवं ट्राफी प्रदान की जाएगी जबकि द्वितीय विजेता को 51 हजार रूपए की राशि एवं तृतीय विजेता को 11000 रूप की राशि प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर शिव सेना के राज्य प्रमुख लखनसिंह पंवार ने राजनीति पर चर्चा करते हुुए बताया कि हम राजस्थान का लगातार दौरा कर रहे हैें और आने वाले समय में हम तीसरी शक्ति यानि कि राजस्थान में तीसरे मोर्चा बन कर उभरेंगे। अभी वर्तमान में हमारे पास तीन विधायक हैं जिन्होंने शिवसेना की सदस्यता ली है। शिव सेना के दो गुटों के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में पंवार ने कहा कि केवल शिव सेना नाम लिख देने से कोई शिव सेना नहीं हो जाती है। हमारी विचारधारा की लड़ाई है। एकनाथ शिन्दे के नेतृत्व में जो हमारी शिव सेना है वह बालासाहब ठाकरे की विचारधारा को लेकर और उस विचारधारा के साथ ही चल रही है। जो दूसरी शिव सेना है वह कांग्रेस और शरद पंवार की विचारधारा लेकर आगे बढ़ रही है। दोनों में कोई मेल नहीं है। बाबूलाल सालवी, विनोद,मांगीलाल प्रजापत,अजय,विक्रमसिंह बाघेला, महेश,जगदीश सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।   आज शाम को पंवार सहित शिवसेना के पदाधिकारियों ने देवराज के घर जाकर उनके माता-पिता से मिलकर सांत्वना दी एवं दोषी को सजा दिलवानें में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!