हेमू कालानी की शहादत की पूर्व संध्या पर  दुग्धाभिषेक, माल्यार्पण कर किया नमन

उदयपुर 20 जनवरी / उदयपुर प्रताप नगर विकास समिति की ओर से सेामवार को  हेमू कालानी की शहादत की पूर्व संध्या पर प्रतापनगर स्थित जवाहर पार्क में स्थापित  प्रतिमा पर समिति के कार्यकर्ताओं ने  दुग्धाभिषेक, कर माल्यार्पण, दीप  प्रज्जवलित कर नमन किया। अध्यक्षता करते हुए भारतीय सिंधु सभा के संभाग  प्रभारी प्रकाश  फुलानी ने अमर शहीद  हेमू कालानी के इतिहास की जानकारी दी।
समिति के अध्यक्ष के. के. कुमावत ने इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हेमू कालानी  की वीरता के प्रसंग सुना कर आमजन से देश हित  में  जातियों में नहीं बट कर  सनातन  धर्म की मजबूती हेतु देशहित में कार्य करने का आह्वाहन  किया। कार्यक्रम में भारतीय सिंधु सभा के इकाई अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर, दीपक चुग, सत्यनारायण नंदवाना, बाबूलाल प्रजापत, सरदार रतनसिंह नरवाल, चन्दर  कुमावत, सच्चा नन्द मुरझानि, लक्ष्मणदास कार्डा,  सहित  कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!