शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी की जयंती पर भुवाणा विद्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर 30 जुलाई। शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी की जयंती पर मंगलवार को शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भुवाणा में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहीद के माता-पिता, श्रीमती सुशीला देवी और श्री धर्मचंद नागोरी ने छात्रों को संबोधित किया और अपने पुत्र के बलिदान और कर्तव्यों के प्रति उनकी निष्ठा की बात की।

इस मौके पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने शहीद की तस्वीर पर तिरंगा उपरणा, सूत की माला एवं पुष्पांजलि अर्पित की। शर्मा ने अभिनव नागौरी के माता-पिता को तिरंगा उपरणा, सूत की माला  एवं सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी के अद्वितीय साहस और देशप्रेम के गुणों को याद किया और छात्रों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों के बीच अध्ययन सामग्री भी वितरित की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति और बलिदान की भावना को प्रेरित करना था।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह देवल, विनीता भट्ट, राकेश आमेटा, डॉ. संदीप गर्ग, गोविंद सिंह सोलंकी, योगिता पवार, फिरदौस बानू, योगेश उपाध्याय, रश्मि शर्मा सहित विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्रा और स्थानीय नागरिकों ने भी हिस्सा लिया और लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी के बलिदान को याद किया। कार्यक्रम ने सभी को एकजुट होकर देश की सेवा के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!