हमारा उद्देश्य -देश सबसे पहले, हमने राष्ट्रहित में कई बड़े काम किये
हमारी प्राथमिकता-गरीब के घर तक पहुंचे शुद्ध पेयजल, बिजली और सड़क
उदयपुर, 30 अगस्त। प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि हमारा उद्देश्य -देश सबसे पहले है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने राष्ट्रहित में कई बड़े काम किये है इनमें राममंदिर निर्माण, धारा 370 हटाने जैसे कई काम शामिल है। मंत्री खराड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। गरीब के घर तक शुद्ध पेयजल, बिजली और सड़क समय पर पहुंचे, यहीं हमारी प्राथमिकता है। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग भी इस दिशा में पूरी लगन से जुटा हुआ है। केबिनेट मंत्री श्री खराड़ी शुक्रवार को शहर के पारसमहल में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मीडिया पर आम जनता का भी भरोसा है और सरकार का भी, वे समग्र लोकहित से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीजों को बड़ी बारीकी के साथ सामने लाते हैं। उन्होंने विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि डिलिस्टिंग जरूरी है क्योंकि इससे दोहरा लाभ न मिल पाएगा। इसी प्रकार उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों की क्षतिग्रस्त हालात को सुधारने की दिशा में सीएसआर, डीएमएफटी आदि मदों का उपयोग करने की भी प्रतिबद्धता जताई और कहा कि सरकार की मंशा है कि जनजाति अंचल में समस्त साधन सुविधाओं और विकास योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मिले।
हमने जो कहा-वो किया है,
मंत्री खराड़ी ने कहा कि अंत्योदय ही सरकार का सपना है और इसके लिए सरकार प्रभावी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने जो कहा-वो किया है, हर वर्ग को साधते हुए विकास के कई आयाम स्थापित किये है और जनहित को ध्यान में रखते कई बडे़ फैसले लिए है। पहली केबिनेट बैठक में गैस सिलेंडर को सस्ता कर महिलाओं को राहत प्रदान की। धरती पुत्र के सम्मान को ध्यान में रखते हुए किसान सम्मान निधि को क्रमवार दुगुना करने के प्रयास किये जा रहे है। लोकतंत्र की प्रमाणिकता के लिए मीडिया की आवश्यकता महत्ती है। हमारा स्वप्न अंतिम किनारे पर बैठे व्यक्ति का उदय करना है। हम जो कहते हैं वह करते हैं बल्कि उससे ज्यादा करते हैं।
मेवाड़ को दी बजट में कई सौगातें :
खराड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल सरकार के नेतृत्व में राज्य सरकार के बजट की विपक्षी दलों ने भी तारीफ की है। मेवाड़ क्षेत्र की विशेष आस्था के केंद्र कमलनाथ महादेव को विकसित करने का बीड़ा हमारी सरकार ने उठाया है। महाराणा प्रताप सर्किट बनाकर कई स्थानों का विकास कर रहे है। उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा-डूंगरपुर के जनजाति महानायकों से संबंधित स्थानों का भी विकास किया जाएगा। उन्होंने गोविंद गुरु, संत मावजी, डूंगर बरंडा, बांसिया चरपोटा, नानाभाई, कालीबाई आदि का स्मरण भी किया।
देश की अर्थव्यवस्था हो रही है सुदृढ़ :
उन्होंने कहा कि देश में पेयजल की बड़ी समस्या को देखते हुए केंद्र की हमारी सरकार ने जल जीवन मिशन की शुरुआत की। इसका परिणाम यह आया है कि आज गांव-ढाणी के घरों तक नल के माध्यम से जल सुलभ हो रहा है। 2014 के बाद से दुनिया भर में देश की जो साख बढ़ी है वह किसी से छिपी नहीं है। मोदी जी के नेतृत्व में देश आज दुनियां की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है और वर्ष 2029 तक देश दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री जी का सपना है कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनें और दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनें।
आरंभ में समाजसेवी रवीन्द्र श्रीमाली तथा डॉ. चंद्रगुप्तसिंह चौहान ने टीएडी मंत्री खराड़ी की कार्यशैली की सराहना की वहीं सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने सकारात्मक भाव के साथ कार्य करते हुए देश को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए समन्वित प्रयास करने का आह्वान किया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत ने छोटे-छोटे उद्योगों के माध्यम से जनजाति अंचल के युवाओं को रोजगार से जोड़ने का आह्वान किया। जिला प्रमुख ममता कुंवर ने मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, समाजसेवी रविंद्र श्रीमाली, डॉ. चंद्रगुप्त सिंह चौहान व प्रमोद सामर, जिला प्रमुख ममता कुंवर, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, उप महापौर पारस सिंघवी, पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी, नानालाल अहारी, वंदना मीणा व दलीचंद डांगी, समाजसेवी ललित सिंह सिसोदिया, चंचल अग्रवाल, दर्शन शर्मा, भंवरसिंह पंवार, विजय विप्लवी, पूर्व उप जिला प्रमुख सुंदरलाल भाणावत, दीपक बोलिया सहित बडत्री संख्या में प्रबुद्धजन मौजूद रहे।