ट्राइबल क्वीन डॉ. दिव्यानी कटारा को दादा साहेब फाल्के नारी शक्ति आइकॉन अचीवर अवार्ड से 2024 (5th season) से किया सम्मानित

भारत की राजधानी दिनांक 24 अगस्त 2024 को अन्धेरा एसोसिएशन ऑडिटोरियम में दादा साहेब फाल्के फिल्म्स आइकॉन एसोसिएशन के द्वारा- ट्राइबल क्वीन डॉ. दिव्यानी कटारा को दादा साहेब फाल्के नारी शक्ति आइकॉन अचीवर अवार्ड से 2024 (5th season) सम्मानित किया गया ।
जिसमें देश भर हर प्रदेश से कई नामचीन चेहरों जैसे कई एमएलए, मंत्री, विधायक, अधिकारी गण , फ़िल्मी कलाकारों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया जैसे की दिल्ली के क्राइम ब्रांच के आईजी, डॉली चाईवाला, बंगाल के विधायक, भारत सरकार से मिनिस्ट्री ऑफ़ सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट से, कई न्यूज़ एंकर और कई समाज सेवी जिसमें पहली बार देश की पहली किसी आदिवासी बेटी को यह अवार्ड दिया गया उल्लिखित है कि दिव्यानी को यह अवार्ड उनके द्वारा किए गये समाज और देश के लिये कार्य व महिला सशक्तिकरण के लिए दिया गया हैं दिव्यानी को इससे पहले भी कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है ।
दिव्यानी कहती है कि मेरे हर सफलता को मैं मेरे माता पिता, भाई व वागड़ – मेवाड़ की जनता को समर्पित करती हु । जिस तरह से हर बेटी हर महिला को सफल होते देख कई लोग उन्हें गिराने की कोशिश है उसी प्रकार दिव्यानी को भी कई बार लोगो ने झूठे इल्ज़ाम और ज़बर्ज़स्ती बदनाम करने की साज़िशे रची परंतु महादेव की भक्त दिव्यानी ने कभी हार नहीं मानी और डटकर हर कठिनाई का सामना किया वो कहती है कि “सत्य परेशान किया जा सकता है परंतु पराजित कभी नहीं” और इसी दृढ़ संकल्प से वो आगे बढ़ती रही है और हमेशा एक नारी और बेटियों की आवाज़ बनकर आगे हमेशा बोलती रहेगी और हर मुमकिन प्रयास देश व समाज की सेवा में लगायेंगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!