जनजाति मंत्री ने राष्ट्रीय लेक्रोज पदक विजेताओं व प्रशिक्षक का किया अभिनंदन

उदयपुर, 11 फरवरी। हाल ही उदयपुर में संपन्न द्वितीय राष्ट्रीय सब जूनियर व सीनियर लेक्रोज प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों तथा उनके प्रशिक्षक का जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने अपने निवास पर अभिनंदन किया। प्रशिक्षक नीरज बत्रा ने बताया कि राजस्थान टीम में अधिकांश खिलाड़ी उदयपुर जनजाति क्षेत्र से हैं। जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने इस सफल आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों व आयोजकों को बधाई दी और लेक्रोज खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहन हेतु सरकार की ओर से हर संभव सुविधाएं देने का आश्वासन दिया। बत्रा ने बताया कि राजस्थान ने ओलंपिक खेल लेक्रोज की राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता के महिला व पुरुष दोनों वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाया। अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडियों से सुसज्जित फैडरेशन कप विजेता महिला टीम ने लगातार दूसरे वर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं हाल ही में फेडरेशन कप जीती राजस्थान पुरुष टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी स्वर्ण जीत अपना वर्चस्व कायम रखा, सब जूनियर की दोनों बालक व बालिका टीमों ने रजत पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी महेश कटारा, बंशीलाल डामोर, पन्नालाल कुमावत, मणिदेवी मेघवाल, हरवतन डामोर सहित अन्य गणमान्य, राजस्थान महिला टीम कप्तान सुनीता मीणा, पुरुष टीम कप्तान मोहनलाल गमेती, पदक विजेता खिलाड़ी व बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!