टीएसपी क्षेत्र के जनजाति अभ्यर्थियों को मिलेगा निःशुल्क प्रवेश

होटल प्रबंधन संस्थान में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश जारी
उदयपुर, 12 सितंबर। राष्ट्रीय होटल प्रबंधन परिषद नोएडा से संबद्ध राज्य होटल प्रबंधन संस्थान, उदयपुर के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश जारी है। संस्थान के प्राचार्य प्रभारी चंद्रप्रकाश मेघवाल ने बताया कि होटल प्रबंधन संस्थान उदयपुर में खाद्य उत्पाद, गृह व्यवस्था संचालन, खाद्य एवं पेय सेवा तथा फ्रंट ऑफिस संचालन के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। 12वीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण कोई भी इच्छुक अभ्यर्थी हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित संस्थान कार्यालय में संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए कोई उम्र सीमा है। जनजाति उपयोजना क्षेत्र के जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के सौजन्य से डिप्लोमा पाठ्यक्रम में निःशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है।

अल्पसंख्यक समुदाय के लिए ऑनलाइन ऋण आवेदन की तिथि 20 तक बढ़ाई
उदयपुर, 12 सितंबर। अल्पसंख्यक समुदाय हितार्थ कारोबारी एवं शैक्षणिक ऋण के ऑनलाईन आवेदन की तिथि 20 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि ऋण वितरण की प्रक्रिया के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम जिला स्तरीय ऋण कमेटी बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के व्यावसायिक एवं शैक्षणिक ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन मिलन सॉफ्टवेयर के लिंक पर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 18 से 54 वर्ष की आयु के अल्पसंख्यक समुदाय जनों को कारोबारी ऋण वितरित किए जाएंगे। इसमें निर्धारित कलस्टर से संबंधित आवेदन जिसमें परम्परागत एवं वंशानुगत आर्टिजन बुनकर, राष्ट्रीय, राज्य व जिला पर पुरस्कृत हस्तशिल्पी समाज के सबसे वंचित तबके के उद्यमी एवं स्टार्टअप उद्यमी एवं महिलाओं को वरियता दी जाएगी। शैक्षणिक ऋण के अन्तर्गत व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा के लिए 16 से 32 वर्ष तक की आयु के नियमित विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबध में अधिक जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में नई बिल्डिंग में तृतीय तल स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक साधारण सभा 14 को
उदयपुर, 12 सितंबर। दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की वर्ष 2020 से 2024 तक की 66वीं, 67वीं, 68वीं एवं 69वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन 14 सितंबर को प्रातः 11 बजे राजस्थान कृषि महाविद्यालय सभागार में होगा। प्रबन्ध निदेशक आलोक चौधरी ने बताया कि साधारण सभा का आयोजन बैंक प्रशासक एवं जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल की अध्यक्षता में होगा, जिसमें बैक कार्यक्षेत्र के उदयपुर, सलूंबर, राजसमंद एवं प्रतापगढ़ जिले की धरियावद तहसील क्षेत्र के समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों के प्रतिनिधि जिनमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्य तथा अऋणी सहकारी समितियों के प्रतिनिधि भाग लेगें।
आमसभा में चार वित्तीय वर्ष के लाभ-हानि खातों का अनुमोदन, बजट वर्षों में हुए व्यय की पुष्टि, स्वीकृत विकासोन्मुखी कार्ययोजना की पुष्टि, बोरोइंग की पुष्टि तथा अधिकृत अंश पूंजी में वृद्धि करने पर विचार सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!