टीआरआई निदेशक ने पदभार संभाला

उदयपुर, 12 सितंबर। माणिक्यलाल वर्मा आदिमजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के नवीन निदेशक राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ओ.पी. जैन ने पदभार संभाला। कार्यभार ग्रहण करने पर संस्थान की सांख्यिकी निदेशक श्रीमती अर्चना रांका ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। जैन ने अनुप्रति कोचिंग योजना में कोचिंग संस्था का एम्पैनल शीघ्र कर पात्र जनजाति विद्यार्थियों को नीट कोचिंग तत्काल प्रारम्भ करने की आवश्यकता जताई।
सह-आचार्य श्रीमती प्रज्ञा सक्सेना ने संस्थान द्वारा संचालित कला एवं संस्कृति संबंधी गतिविधियों की जानकारी नव पदस्थापित निदेशक को देते हुए भारतीय लोककला मण्डल परिसर में चल रहे गवरी मंचन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोक कला मण्डल पहुंचकर गवरी देखी और समिति की बैठक बुलाकर गवरी कलाकारों के मानदेय को संशोधित करने की हिदायत दी। म्यूजियम के कार्य हेतु अधीक्षक पुरातत्व विभाग उदयपुर से दूरभाष पर वार्ता कर उनकी कमेटी से अवलोकन कर शीघ्र तकमीना पेशकरने की हिदायत दी। जैन ने संस्थान के अधिकारियों एवं कार्मिकों से परिचय कर संस्थान परिसर का अवलोकन कर विभागीय गतिविधियों के समय पर निष्पादन की अपेक्षा की। कार्यभार ग्रहणकरने के उपरान्त जैन ने जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी से शिष्टाचार भेंट की। श्री जैन रजिस्ट्रार जय नारायण विश्वविद्यालय  जोधपुर रजिस्ट्रार से इस पद पर हस्तान्तरित हुए हैं तथा उदयपुर में पदस्थापित आरएएस अधिकारियों में सबसे वरिष्ठ है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!