जीपीएस की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम 3 अगस्त को

उदयपुर, 1 अगस्त। ग्रीन पीपल समिति की ओर से शनिवार 3 अगस्त को राजस्थान के सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एस.के.वर्मा के 90 वे जन्म दिवस के उपलक्ष में शहर के संजय गार्डन के समीप कमल तलाई पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा। श्री वर्मा ग्रीन पीपल समिति के ऑनरेरी सदस्य भी हैं। सोसायटी अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे से होगा जिसमें 50 बड़े पौधों का रोपण किया जाएगा इसमें करंज, अमलतास, गधा पलाश एवं अन्य प्रजातियों के पौधे लगाये जाकर इस स्थल को रमणीय  बनाने के साथ-साथ स्थानीय निवासियों एवं प्रातः कालीन टहलने वालों के लिए एक सुंदर स्थल के रूप में विकसित करने का कार्य ग्रीन पीपल समिति द्वारा किया जा रहा है। पौधों के चयन में विशेषतर उन प्रजातियों का चयन किया गया है जिन्हें मवेशी नहीं चरती है। गुरुवार को समिति के सदस्यों द्वारा  कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष राहुल भटनागर,  यासीन पठान, शरद श्रीवास्तव, सुहेल मजबूर, प्रताप सिंह, ललित जोशी, इस्माइल अली दुर्गा आदि मौजूद रहे ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!