फतहनगर क्षेत्र में जगह-जगह चला पौधारोपण अभियान,महाविद्यालय में ट्री गार्ड का किया वितरण

फतहनगर। क्षेत्र में इन दिनों पौधारोपण के अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में यहां के महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना सत्र 2024-25 के उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय द्वारा एक पेड़ धरती माॅं के नाम पर समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवको को दस अलग-अलग प्रजाति के 100 पौधे एवं 100 ट्री गार्ड का वितरण किया गया। समारोह की अध्यक्षता पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया द्वारा की गयी। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल,समाजसेवी चुन्नीलाली विश्लोत,मांगीलाल बडालमिया, मांगीलाल सांखला, गोविन्द अग्रवाल,महाविद्यालय प्रबंध निदेशक गजेन्द्र मेहता, महाविद्यालय सचिव मनोहरलाल कावड़िया, प्राचार्य डाॅ.ललित कुमावत,राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.शारदा जोशी एवं समस्त संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में महाविद्यालय खेल मैदान में पौधारोपण किया गया। पौधों को गोद भी लिया गया तथा कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने स्वंयसेवको को दो वर्ष तक पौधे की रक्षा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन डाॅ मोनिका जैन ने किया एवं महाविद्यालय सचिव मनोहर लाल कावड़िया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मावली तहसील के ढंूढिया पंचायत क्षेत्र के उदाखेड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। दौरान संस्था प्रधान महेंद्र कुमार यादव,जनप्रतिनिधि भैरूलाल जाट,एसडीएमसी कमेटी के रतनलाल जाट व विद्यालय के अध्यापक ओंकारेश्वर सुथार, विद्यालय का पूरा स्टाफ,छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विद्यालय में फलदार छायादार दोनों प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे। सुथार ने बताया कि विद्यालय परिसर में 51 पौधे लगाकर विद्यार्थियों को उनकी सार संभाल करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!