ग्रीन पीपल समिति की मासिक बैठक में हुई वृक्षारोपण व सौंदर्यीकरण पर चर्चा

उदयपुर, 7 नवंबर। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध ग्रीन पीपल समिति की मासिक बैठक गुरुवार को फील्ड क्लब में आयोजित हुई। बैठक के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने एमपीयूएटी परिसर में वृक्षारोपण और भूताला गांव में सौंदर्यीकरण पर चर्चा करते हुए आगामी कार्य योजना पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी उदयपुर के साथ वृक्षारोपण के प्रयासों को गति देने पूर्व में वीसी कक्ष में आयोजित बैठक में हुई वार्ता व सहमति के मद्देनजर एमओयू का ड्राफ्ट तैयार कर भिजवाने का निर्णय लिया। तदनुसार विश्वविद्यालय परिसर में मिलने वाली भूमि पर वृक्षारोपण कर हरियाली बढ़ाने के कार्य को हाथ में लेने का निर्णय लिया गया। भूताला गांव में तालाब व पहाड़ों के साथ अन्य जगह हुए सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए यहां एक विजिट करने की बात कही। सदस्यों ने शहर के पार्कों को प्रशासन के सहयोग से और अधिक सुंदर बनाने का सुझाव दिया।
बैठक में ग्रीन पीपल समिति के सदस्य डॉ ललित जोशी को भारत सरकार ने एनिमल हसबेंडरी के मिशन हेतु राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त होने एवं सोसायटी के सचिव डॉ.सतीश कुमार शर्मा को इटली भ्रमण कर उदयपुर लौटने पर शुभकामनाएं दी।
पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में वृक्षारोपण का सुझाव :
बैठक में एडीजी पुलिस हाउसिंग आईपीएस विनीता ठाकुर भी पहुंचीं जिनका सदस्यों ने बुके देकर स्वागत-अभिनंदन किया। सज्जनगढ़ अभयारण्य क्षेत्र में किए गए लेंटाना उन्मूलन के कार्यक्रम को याद करते हुए जीपीएस सदस्यों ने सुझाव दिया कि जीपीएस उनके पुलिस विभाग के कार्यालय, प्रशिक्षण संस्थानों में व अन्य परिसरों में वृक्षारोपण के लिए तैयार है और इस हेतु एक एमओयू भी किया जा सकता है। जिस पर विनीता ठाकुर ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि उदयपुर में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से भी यह कार्य प्रारंभ किया जा सकता है। बैठक में समिति सदस्य श्याम दवे, यासीन पठान, इंद्रजीत माथुर, सोहेल मजबूर, शरद श्रीवास्तव, ललित जोशी, एसके वशिष्ठ, प्रताप सिंह, अरुण सोनी, गौरव द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!