सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान उद्योग मेले मे सिम्यूलेटर पर लिया प्रशिक्षण

भीलवाडा 12 जनवरी। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन नगर परिषद के चित्रकुट धाम मे आयोजित किये जा रहे उद्योग मेले मे परिवहन एवं सडक सुरक्षा विभाग की स्टॉल पर मेले मे आने वाले आमजन को सिम्यूलेटर पर वाहन चालन प्रषिक्षण दे कर सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शहर के विभिन्न स्कूलों मे सड़क सुरक्षा विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूलों के कई छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाएगा।

शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस मित्र, पुलिस कर्मी, एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने वाहन चालकों से सड़क नियमों की पालना हेतु समझाइस की गई। मुख्य चौराहों एवं तिराहों पर परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के उड़नदस्तों ,हितधारक विभाग एवं संस्थाओं द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई तथा जिले में विषेष वाहन चैकिंग अभियान भी चलाया गया।

कल रोड़वेज बस स्टेण्ड एवं ट्रांसपोर्ट नगर, भीलवाड़ा में 11 से 1 बजे तक वाहन चालकों के लिए निःषुल्क नैत्र जांच षिविर का आयोजन किया जाएगा तथा शहर के विभिन्न स्कूलों में सड़क सुरक्षा थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक एवं सांय 5 बजे से 7 बजे तक की अवधि के मध्य पतंग उड़ाया जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित

भीलवाडा 12 जनवरी। मकर संक्राति पर्व के दौरान पतंगबाजी पर निषेधाज्ञा के दौरान प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक एवं सांय 5.00 बजे से 7.00 बजे की अवधि के मध्य पतंग उड़ाया जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित किया गया था। जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त आदेश में संशोधन कर प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक एवं सांय 5 बजे से 7 बजे तक की अवधि के मध्य पतंग उड़ाया जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित किया जाता है। शेष आदेश यथावत रहेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!