प्रतापगढ़,16 अक्टूबर।डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कलक्टर डॉ.अंजलि राजोरिया के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रतापगढ़ जिले में “डिजिटल सशक्तिकरण और साइबर जागरूकता” के तहत एन.आई.सी. जिला केंद्र द्वारा प्रतापगढ़ जिले में डिजिटल जागरूकता अभियान के तहत राजीविका की बैंक सखियों को डिजिटल एवं साइबर जागरूकता का प्रशिक्षण प्रदान किया गया | डॉ.राजोरिया ने बताया कि डिजिटल दुनिया के वर्तमान परिदृश्य में, डिजिटल उपकरणों व डिजिटल सेवाओं का प्रयोग हमारी दिनचर्या और दैनिक गतिविधियों में बहुत तेजी से बढ़ रहा है| जिसके लिए सभी नागरिकों को डिजिटल जागरूक होकर इसका सावधानी से उपयोग करने की आवश्यकता है। जिला कलक्टर ने सभी राजीविका प्रशिक्षित कार्मिकों को डिजिटल ई-पेमेंट का अधिक से अधिक उपयोग करने के साथ-साथ निर्देश दिए कि वे यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने क्षेत्र की साथी महिला सदस्यों के साथ अपने परिवार के सदस्यों को भी डिजिटल एवं साइबर सुरक्षा के बारे में जागरुक करें ताकि साइबर फ्रॉड व अपराधों से बचा जा सकें |
एन.आई.सी. के जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी कमल नयन पांडिया ने बताया कि इस डिजिटल जागरूकता अभियान के तहत बीओबी आर.सेटी सेन्टर प्रतापगढ़ पर राजीविका की बैंक सखियों को डिजिटल ई-पेमेंट प्लेटफॉर्म एवं साइबर अपराधों से सावधान रहने के बारे में विस्तृत जानकारी दी | साइबर सुरक्षा के तहत बताया कि डिजिटल पेमेंट व प्लेटफार्म के उपयोग के समय साइबर क्राइम से सावधान रहना ही साइबर जागरूकता है| तथा साइबर अपराधी द्वारा किन किन तरीकों से लोगों के साथ खासकर महिलाओं व बच्चों से साइबर क्राइम जैसे ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) स्कैम, व्यक्तिगत जानकारी की चोरी और उसका दुरुपयोग, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से साइबर बुल्यींग या ब्लेकमेलिंग, बैंकिंग फ्रॉड और जॉब फ्रॉड, ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड इत्यादि किये जाते है|
महत्वपूर्ण साइबर सुरक्षा टिप्स के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं व बच्चों की काउंसलिंग के लिए “टेली मानस“ सेवा हेल्पलाईन नं. 14416 तथा महिला सुरक्षा सेवा हेल्पलाईन नं. 112 व 1090 के बारे में भी जानकारी दी | साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी के लिए साइबरक्राइम पोर्टल या हेल्पलाईन नं. 1930 पर शिकायत की जा सकती है | वर्तमान में डिजीटल अरेस्ट से वित्तीय धोखाधड़ी के मामले काफी हो रहे है| इससे बचने के लिए अनजान नंबर के वीडियो कॉल को रिसीव न करें तथा किसी भी अपरिचित को अपनी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी शेयर न करे व पैसे ट्रान्सफर न करे| इस तरह का कॉल आने पर परिवार के अन्य सदस्यों से इसकी जानकारी शेयर अवश्य करें| किसी भी अनजान कॉल से डराने धमकाने पर तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत करे|
राजीविका डीपीएम विनय कुमार शर्मा ने इस प्रशिक्षण हेतु जिला कलक्टर महोदया एवं एन.आई.सी. का आभार प्रकट कर सभी राजीविका कार्मिकों को निर्देश दिए कि इस प्रशिक्षण का अधिक से अधिक उपयोग कर अन्य सभी को जागरुक करें | उक्त प्रशिक्षण में राजीविका व एन.आई.सी. से अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे तथा लगभग 18-20 राजीविका की बैंक सखियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया|