डूंगरपुर, 27 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण ट्रेकर डेटा क्वालिटी प्रबंधन के लिए यूनिसेफ एवं आरसीओई उदयपुर के सहयोग से जिला स्तरीय प्रशिक्षको का प्रशिक्षण का आयोजन जोधपुर पैलेस होटल डूंगरपुर में आयोजित किया गया। निदेशालय महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान जयपुर से संदर्भ व्यक्तियों ओ.पी सैनी राज्य परियोजना समन्वयक पोषण अभियान राजस्थान जयपुर एवं राज्य सलाहकारों मोहित गुप्ता, मुनेन्द्र द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में महिला पर्यवेक्षकों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पोषण ट्रेकर एप्लिकेशन पर संभागीयो को प्रशिक्षित किया गया तथा आंगनवाडी कार्यकर्ता को गर्भवती महिला का रजिस्ट्रेशन, गर्भवती से धात्री मे माइग्रेट करने मे आ रही समस्या का समाधान बताया गया। साथ पोषाहार की स्टॉक एन्ट्रीज व 0-6 वर्ष के बच्चो को टेक होम राशन व गर्म पोषाहार की पोषण टेªकर पर एन्ट्रीज मे आ रही समस्या व एन्ट्रीज को करने सही तरीके के बारे मे बताया गया।
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया एवं सभी सहभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि विभाग द्वारा पोषण ट्रेकर ऐप के फंक्शन्स को कार्यकर्ता के स्तर तक आसानी से समझने के लिए सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन करावे तथा प्रशिक्षण मे उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को निर्देशित करते हुए कहा कि डेटा की गुणवत्ता को बनाए रखें। जिससे कि उसका उचित विश्लेषण करने से वस्तुस्थिति ज्ञात कर सकें। महिला पर्यवेक्षकों द्वारा सेक्टर बैठकों का संचालन सिर्फ औपचारिक तरीके से न करके इस प्लेटफॉर्म का, समय का अच्छे से उपयोग करते हुए कार्यकर्ताओं को अच्छे से मार्गदर्शन दें, सिखाएं और उनकी समस्याओं का समाधान कराएं। प्रशिक्षण में जिला कलक्टर का स्वागत उप निदेशक पंकज द्विवेदी द्वारा किया गया। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मोतीलाल मीणा, यूनिसेफ जयपुर से मीनाक्षी सिंह, वहीदा रहमान, वनीता दत्ता शिवराज सिहं, बिनय कुमार आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन आरसीओई उदयपुर से कुमारिल अग्रवाल द्वारा किया गया एवं प्रशिक्षण का समन्वय प्रशान्त शर्मा जिला समन्वयक द्वारा किया गया।