प्रतापगढ़, 17 अक्टूबर। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया के निर्देशानुसार “डिजिटल सशक्तिकरण और साइबर जागरूकता” के तहत एन.आई.सी. जिला केंद्र द्वारा प्रतापगढ़ जिले में डिजिटल जागरूकता अभियान के तहत विद्यालय में छात्र-छात्राओं को डिजिटल एवं साइबर जागरूकता का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। डॉ. राजोरिया ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में डिजिटल जागरूकता की अति आवश्यकता है। एन.आई.सी. के जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी कमल नयन पांडिया ने बताया कि इस डिजिटल जागरूकता अभियान के तहत रा.उ.मा.विद्यालय, अमलावद, प्रतापगढ़ में कक्षा 10 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को कुछ महत्त्वपूर्ण सरकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे डिजिटल लॉकर, उमंग पोर्टल, डिजिटल ई-पेमेंट प्लेटफॉर्म एवं साइबर अपराधों से सावधान रहने के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उपयोग के दौरान साइबर क्राइम से सावधान रहने के बारे में बताया जैसे ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) स्कैम, व्यक्तिगत जानकारी की चोरी और उसका दुरुपयोग, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से साइबर बुल्यींग या ब्लेकमेलिंग, बैंकिंग फ्रॉड और जॉब फ्रॉड, ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड इत्यादि। इस संदर्भ में महत्वपूर्ण साइबर सुरक्षा टिप्स देकर बच्चों की काउंसलिंग के लिए “टेली मानस“ सेवा हेल्पलाईन नं. 14416 तथा महिला सुरक्षा सेवा हेल्पलाईन नं. 112 व 1090 के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही बताया कि साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी के लिए साइबरक्राइम पोर्टल या हेल्पलाईन नं. 1930 पर शिकायत की जा सकती है। यह भी बताया कि वर्तमान में डिजीटल अरेस्ट एवं ब्लेकमेलिंग के मामलों से बचने के लिए अनजान नंबर के व्हाट्सअप वीडियो कॉल को कभी भी रिसीव न करें तथा किसी भी अपरिचित को अपनी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी शेयर न करे। इस तरह का कॉल आने पर परिवार के अन्य सदस्यों से इसकी जानकारी शेयर अवश्य करें। किसी भी अनजान कॉल से डराने धमकाने पर तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत करें। इस दौरान राउमावि, अमलावद के प्रधानाचार्य गणेश लाल लबाना, कैलाश चन्द्र शर्मा व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
Related Posts
-
जार के संजय सैनी प्रदेश अध्यक्ष व सुरेश पारीक प्रदेश महासचिव निर्वाचित
Udaipurviews6 hours agoजर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के चुनाव सम्पन्न, भंवर सिंह बने संगठन महासचिव जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के द्विार्षिक चुनाव में संजय कुमार सैनी प्रदेश अ... -
प्रतापगढ़: सुशीला मीणा की गेंदबाजी ने जीता सबका दिल
Udaipurviews1 day ago-जिला कलक्टर ने की जिले की क्रिकेट प्रतिभा सुशीला से मुलाकात प्रतापगढ़,21 दिसंबर। हाल ही में प्रतापगढ़ जिले की क्रिकेट प्रतिभा सुशीला अपनी अद्वितीय गेंदबाजी के चलते चर्चा का विषय ... -
20 साल के लंबे अंतराल के बाद बेगस स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में गृह रक्षा के नवनियुक्त आरक्षियों का भव्य दीक्षांत समारोह हुआ संपन्न
Udaipurviews4 days ago— वर्तमान चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए संगठन के सुदृढ़ीकरण के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है सरकार — गृह रक्षा मंत्री श्री खराड़ी —आलराउण्डर एवं इन्डोर में श्री रामस्वरूप ग... -
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड करेगा 1003 पदों पर भर्ती आर.सी.डी.एफ, डेयरी संघ, अपेक्स बैंक, सहकारी बैंकों एवं राजफैड़ के लिये होगी भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 11 जनवरी
Udaipurviews1 week agoजयपुर, 14 दिसम्बर। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम कुमार दक ने शनिवार को बताया कि राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से अपेक्स बैंक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंको... -
राजस्थान समूचे देश में शीर्ष पर-श्री टी. रविकान्त
Udaipurviews1 week agoअब तक 87 मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी के साथ -आगामी वित्तीय वर्ष में 100 से अधिक मेजर मिनरल ब्लॉक नीलामी की तैयारी के निर्देश - माइनर मिनरल प्लॉटों की नीलामी में भी रचा जाएगा इति... -
राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे मुख्य अतिथि
Udaipurviews1 week agoउप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रभारी मंत्री हेमन्त मीणा, टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी रहेंगे उपस्थित 10 हजार से अधिक महिलाओं की रहेगी भागीदारी प्रदेशवासिय...