उदयपुर से अयोध्या हरिद्वार ऋषिकेश के लिए रवाना हुई ट्रेन, वरिष्ट नागरिको ने लगाए जय श्री राम के नारे

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024
उदयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही निशुल्क तीर्थ यात्रा के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों की ट्रेन आज 6.11.24को उदयपुर राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन से अयोध्या हरिद्वार ऋषिकेश के लिए दोपहर 1:40 बजे रवाना की गई।ट्रेन को हरी झंडी देवस्थान विभाग के उपायुक्त सुनील मत्तड़, रेलवे के रीजनल मैनेजर महेंद्र देपाल, उदयपुर सहायक आयुक्त जतिन गांधी, ऋषभदेव सहायक आयुक्त दीपिका मेघवाल ने दिखाई।
राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन से उदयपुर एवं राजसमन्द जिले के490यात्री एवं बांसवाड़ा संभाग के डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा के कुल 150 कुल 640यात्रियों ने प्रस्थान किया, चित्तौड़गढ़ स्टेशन से प्रतापगढ़ एवं चित्तौड़गढ़ जिले के 147यात्री सवार हुए । उक्त ट्रेन में कुल 780यात्री एवं एक ट्रेन प्रभारी राजपत्रित अधिकारी, मेडिकल टीम , अनुरक्षक सहित 20 का स्टाफ कुल 800यात्री यात्रा कर रहे है, समस्त वरिष्ठ जनों को ट्रेन में चाय नाश्ता ,खाना , गंतव्य स्थान पर पहुंचने पर रहने दर्शन करने सहित समस्त सुविधाएं राज्य सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। यह जानकारी उदयपुर सहायक आयुक्त जतिन गांधी ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!