उदयपुर के सभी व्यापारियों के लिए विशेष वर्कशॉप ‘मैं भी हीरो’ 5 मार्च को : मुकेश माधवानी
उदयपुर। बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप बिजनेस सर्कल इंडिया (BCI) उदयपुर के सभी तरह के व्यापारियों के लिए एक खास वर्कशॉप ‘मैं भी हीरो’ लेकर आ रहा है। यह वर्कशॉप 5 मार्च को, 100 फीट रोड शोभागपुरा स्थित अशोका पैलेस में शाम 4 बजे से होगी।
इस वर्कशॉप में प्रसिद्ध हेयर एक्सपर्ट और प्रभात सैलून के संस्थापक अशोक पालीवाल व्यापारियों को हेयर ग्रूमिंग, पर्सनल ग्रूमिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट से जुड़ी अहम बातें सिखाएंगे।
बिजनेस सर्कल इंडिया के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि आज के दौर में सफलता सिर्फ बिजनेस तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यक्ति की पर्सनालिटी और आत्मविश्वास भी मायने रखता है।
उन्होंने बताया कि यह वर्कशॉप उन व्यापारियों के लिए खास होगी जो अपने व्यवसाय के साथ-साथ अपनी पर्सनालिटी को भी निखारना चाहते हैं। इस वर्कशॉप के जरिए उदयपुर के व्यापारी खुद को और बेहतर बना पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह वर्कशॉप पूरी तरह निःशुल्क है और इसमें सभी व्यापारी भाग ले सकते हैं।