बडगांव 60 फीट रोड बनाने में लापरवाही को लेकर जिला कलक्टर को व्यापारीयो एवं ग्रामवासीयो ने ज्ञापन सौपा

उदयपुर दिनांक 6 सितम्बर 2023 को बडगांव में बन रही 60 फीट रोड़ निर्माण में लापरवाही से परेशान व्यापारीयो एवं क्षेत्र वासीयो ने प्रातः 11 बजे
जिला कलक्टर को ज्ञापन सोप कर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द समाधान करने को कहा ।
सरपंच संजय शर्मा ने कहा की ग्राम वासीयो के सहयोग से प्रशासन द्वारा बडगांव रोड को 60 फीट चौड़ी करने का 95 प्रतिशत लोगो की सहमती से कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें सभी ग्रामवासी एवं व्यापारी वर्ग ने पुर्ण सहयोग प्रदान किया लेकिन कुछ समय से अधिकारियो की उदासीनता के कारण रोड निर्माण को रेंग रेंग कर चलाने से ग्रामवासी परेशानी में है ।
व्यापारी कान्हा मेघवाल ने कहा की जिन लोगो ने इस कार्य में सहयोग किया आज उन्ही लोगो को दिन भर धुल मिट्टी उडने एवं रोड़ पर बडे बडे गडडो की वजह से परेशान होना पड़ रहा है। गांव की 95 प्रतिशत जनता विकास में सहयोगी बनी है और दुसरी तरफ 5 प्रतिशत लोगो की वजह से पुरा गांव परेशानी झेल रहा है आज हम सभी ने कलक्टर साहब से मिलकर गांव विकास में सहयोगीयों की समस्या से अवगत करवाया ।
समाजसेवी टीटू सुथार ने जिला कलक्टर सा. से कहा की केवल नगर विकास प्रन्यास के अधिकारियो एवं ठेकेदार की लापरवाही कहे या उदासिनता की वजह से कार्य को धिमी गती से चलाने से व्यापारीयो एवं क्षेत्रवासीयो मैं आक्रोश उत्तपन्न हो रहा है, आज अपनी पीडा को उजागर करने को आना पड़ा क्योकी इनकी लापरवाही के कारण रोड़ पर निवासरत परिवारो में धुल मिटटी उडने से सांस की तकलिफ भी होने लगी है और पिछले एक वर्ष से कार्य चलने एवं रोड़ पर बडे बडे गडडो की वजह से व्यापारीयो को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है एवम परिवारजनों का भरण पोषण करना भारी पड़ रहा है। जिला कलक्टर महोदय ने सभी की बातो को गम्भीरता से सुनते हुए तुरंत ही नगर विकास प्रन्यास के जिम्मेदार अधिकारी को फोन लगाकर बडगांव रोड़ का कार्य चालु कराकर सुचित करने का आदेश दिया और सभी को कहा की में स्वयं बडगांव आउंगा । कलक्टर सा. के आश्वासन के बाद सभी ने कलक्टर सा जिन्दाबाद के नारे के साथ प्रस्थान किया ।
इस अवसर पर केशवलाल व्यास, विष्णु वर्मा, नरेंद्र सुथार, मनीश जैन,धर्मेन्द्र शर्मा,भुवन सुथार, धर्मेन्द्र श्रीमाली, विनय शर्मा, तरूण जैन, महेन्द्र सुथार, संजय नागदा, दिलीप वसीटा, सागर पालीवाल, सोहनसिंह राजपुत, जीतु श्रीमाली, राजेश सेन, खुशवन्त शर्मा, रवि शर्मा, राजु टेलर, नाना डांगी, सुनिल शर्मा, हेमन्त शर्मा, मानसिंह, प्रकाश श्रीमाली, गिरिश शर्मा, हमेरसिंह राजपुत, तिलकेश जोशी, राजु सोनी, रामप्रसाद, चेतन सुधार,
खुशवन्त व्यास,प्रेम शंकर सुथार आदि उपस्थित थें ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!