जनजाति समाज के लिये ट्रैक सूट वितरण कार्यक्रम

उदयपुर। वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आवास फाइनेंशियर्स लिमिटेड मानसरोवर जयपुर के माध्यम से और राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा संचालित छात्रावासों के विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों हेतु 575 ट्रैक सूट और क्षेत्र की महिला कार्यकर्ताओं के लिए 305 साड़ियां वितरण की गई।

सामग्री वितरण के कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि आवास फाइनेंशियर्स लिमिटेड के सीसीओ श्री सुरेंद्रसिंह सिंह सिहाग रहे। अध्यक्षता श्री प्रवीण जी जोधपुर, मुख्य वक्ता अ.भा. वनवासी कल्याण आश्रम के सह संगठन मंत्री भगवान सहाय जी एवं विशिष्ट अतिथि उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एल. बामणिया, क्षेत्र संगठन मंत्री श्री विपुलभाई पटेल एवं हितरक्षा के आयाम प्रमुख श्री संजय कुलकर्णी रहे।

इस अवसर पर भगवान सहाय जी ने कल्याण आश्रम द्वारा समाज में हुए कार्यों का विस्तृत उल्लेख किया साथ ही जनजाति समाज के गौरव एवं आजादी में योगदान की जानकारी दी।

मुख्य अतिथि श्रीमान सुरेंद्र सिंह ने आवास फाइनेंशियर्स लिमिटेड के माध्यम से देषभर में संचालित 370 शाखाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। साथ ही बिरसा मुंडा की 150 वीं जन्म जयंती के वर्ष पर बिरसा मुंडा के आजादी और स्वधर्म रक्षण में योगदान विषय पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रवीणजी ने भी वनवासी कल्याण परिषद् एवं आवास फाइनेंशियर्स लिमिटेड द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।

अंत में अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को ट्रैक सूट वितरण किया। प्रदेष संगठन मंत्री श्री जगदीश कुलमी, उपाध्यक्ष जगदीश जोशी प्रदेष सह संगठन मंत्री श्री हररतन डामोर, अ.भा. ग्राम विकास सह प्रमुख डा. राधिका लढ़ा, सहित कई कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे। मंच संचालन श्री शंकर जी पटेल ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!