आज स्वाति सिंह की गायकी से गुलजार होगा शिल्पग्राम

दो दिवसीय गुल़जार-ए-गज़ल़ कार्यक्रम आज से
उदयपुर, 31 मई। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा शिल्पग्राम में 1 और 2 जून को आयोजित गुल़जार-ए-गज़ल़ कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार को स्वाती सिंह अपनी प्रस्तुति देंगी।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि गुल़जार-ए-गज़ल़ कार्यक्रम में शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी रंगमंच पर सायं 7 बजे देहरादून से पैशन क्लब ऑफ म्यूजिक की स्वाति सिंह एवं दल द्वारा ग़ज़ल प्रस्तुति दी जाएगी। इन प्रस्तुतियों में रफ्ता-रफ्ता, हंगामा, एक अहसान, आज जाने की, रंजिश ही सही सहित गज़लें होंगी।
रविवार 2 जून को नीश एंटरटेनमेंट पुणे द्वारा पद्म भूषण एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से अलंकृत गुलज़ार साहब पर ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति ‘गुल़जार-बात पश्मीने की’ सचिन खेड़ेकर, किशोर कदम एवं पूर्णिमा मनोहर द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। ‘गुलज़ार-बात पश्मीने की’, प्रसिद्ध कवि, गीतकार, लेखक और निर्देशक गुलज़ारजी के जीवन और कार्यों पर आधारित है। यह शो उनकी विभिन्न फिल्मों के गीतों और अंशों के साथ एक दृश्य-श्रव्य अनुभव है, जैसे आंधी, इजाज़त, किनारा, मौसम, अंगूर से लेकर बंटी और बबली तक कुछ नाम हैं। शो में ‘पुखराज’ और ‘रावी पार’ जैसी उनकी रचनाओं के काव्य और गद्य अंश भी शामिल हैं। इस समारोह में आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!