उदयपुर, 04 अप्रेल (ब्यूरो): ऋषभदेव में चल रहे मेले के दौरान ‘मौत के कुएं’ में स्टंट दिखाते समय कार का टायर फटने से हादसा हो गया। तेजी से चल रही कार टायर फटते ही नीचे धड़ाम से आ गिरी और उसमें स्टंट दिखा रहा युवक और युवती दोनों घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
बताया गया कि भगवान ऋषभदेव की जयंती को लेकर ऋषभदेव में तीन दिवसीय मेला चल रहा था। मेले के अंतिम दिन बुधवार रात करीब नौ बजे यह हादसा हुआ। जिसमें एक युवक और एक युवती चलती कार में स्टंट दिखा रहे थे। कार ऑटोमेटिक स्टेयरिंग पर चल रही थी।
इस घटना को लेकर ऋषभदेव के उपखंड अधिकारी जवाहरलाल चौधरी का कहना है कि आयोजकों ने मेले की लिखित अनुमति ली थी। लेकिन उन्हें इस बात का पता नहीं है कि उसमें ‘मौत का कुआ’ भी शामिल है। आयोजकों को नियमानुसार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए थे। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना का वीडियो भी उनके पास वायरल होकर मिला था, जिस पर उन्होंने पूरी जानकारी ली थी।