हल्दीघाटी की माटी से तिलक एवं आर सी ए मे पूजन

महाराणा प्रताप की जन्म जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज प्रात: उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा को स्नान कराया तथा माल्यार्पण किया इसके पश्चात तीन ट्रेनों के आगंतुकों का पुष्प वर्षा तथा हल्दी  घाटी की पवित्र माटी से तिलक करके शोर्य एवं बलिदान की धरती पर स्वागत किया गया
यह कार्यक्रम महाराणा प्रताप जयंती के पूर्व सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत मेवाड़  क्षत्रिय महासभा एवं पतंजलि योग समिति के सयुक्त तत्वधान में आयोजित किया गया ,
इस कार्यक्रम में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह करेलिया , सात दिवसीय कार्यक्रम संयोजक कमलेंद्र सिंह पंवार बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख, पतंजलि योग समिति के मुख्य सरक्षक मुकेश  पाठक ,   पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी मोहन सिंह  शक्तावत , पतंजलि योग समिति के कोष प्रभारी नरेश  पालीवाल , शंकर लाल  वैष्णव , सुरेश , शूरवीर सिंह , हर्षवर्धन सिंह , रणवीर सिंह , सुश्री दिवांशी कुंवर सहित कई योग भाई बहिनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया |
इसी तरह से सात दिवसीय कार्यक्रम के प्रातः काल ही राजस्थान कृषि महाविद्यालय में स्थित प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की मूर्ति पर श्री राम बजरंग दल के संस्थापक ख्याली लाल रजक, फौजी भाई के नेतृत्व में पूजा अर्चना एवं आरती का कार्यक्रम किया गया जिसमें मेवाड़ क्षत्रिय महासभा की पदाधिकारी के अलावा मंजू गंधर्व, विमला जैन,कन्हैयालाल खटीक, करण सिंह राठौड़, नितिन मेघवाल, पिंकी चौहान, लीला शर्मा ,रुक्मणी साहू ,रानी गर्ग ,रमेश महेश्वरी ,राजू भाई माली, विमला जैन, पूरन सिंह परिहार ,रमेश खटीक ,संतोष भाटी, राधिका रेगर आदि उपस्थित थे

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!