उदयपुर, 3 नवंबर : एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर एक नाबालिग लड़की सहित तीन लोगों की मौत हो गई। घटना गोगुंदा थाना क्षेत्र की है। जहां उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर घसियार मंदिर के निकट एक फॉर्च्यूनर कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। बाइक पर एक नाबालिग लड़की सहित दो सगे भाई थे, जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि रविवार शाम 5 बजे के आसपास हुआ ये हादसा इतना खतरनाक था कि कार की टक्कर लगते ही बाइक सवार उछलकर करीब 15 फीट दूर जा गिरे और उनके लहू से पूरी सड़क लाल हो गई। घटना के बाद आरोपी कार चालक तुरंत फरार हो गया। बताया जा रहा है कि कार गुजरात नंबर की थी।
घटना की सूचना मिलने पर ईसवाल चौकी पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। जिन्होंने शवों को गोगुंदा के सरकारी हॉस्पिटल के शवगृह पहुंचाया। पुलिस के अनुसार हादसे में मरे आसूराम (25) पुत्र सवाराम गमेती और उनकी बेटी(7) पिंटा गमेती तथा छोटा भाई वालूराम गमेती (24) झालों का गुड़ा गांव के रहने वाले हैं और घटना के वक्त वे उदयपुर से अपने गांव की ओर जा रहे थे कि तभी सामने आई कार की चपेट में आकर वे हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।