उदयपुर में तीन दिवसीय योग महोत्सव 8 मार्च से

देश भर के योग विशेषज्ञ शिरकत
उदयपुर, 22 फरवरी। केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संस्कृति विकास संस्थान के माध्यम से तीन दिवसीय योग महोत्सव का आयोजन उदयपुर के गांधी ग्राउंड में 8 से 10 मार्च तक होगा। इस संबंध में गुरुवार को आयोजित मोहनलाल सुखाड़िया विवि के योग केन्द्र एमबी ग्राउण्ड में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा एवं विधायक ताराचंद जैन ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयुष विधाओं के जन-जन के प्रसार हेतु आयुष मंत्रालय के माध्यम से इस योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं।
आयोजन समन्वयक दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस आयोजन में देश के विभिन्न क्षेत्रों से योग विशेषज्ञ, विभिन्न विश्वविद्यालय के योग विभागों के प्रतिनिधि, रिसर्च स्कॉलर, योग विद्यार्थी व आमजन शिरकत करेंगे। इस आयोजन में आयुष की विभिन्न विधाओं के निःशुल्क ओपीडी भी चलेंगे, इसके साथ-साथ आयुष स्टार्टअप्स के देश के विभिन्न प्रतिनिधि इस आयोजन में भागीदारी करेंगे।
योग महोत्सव में तकनीकी सत्र, सांस्कृतिक संध्या, विद्यार्थियों हेतु योग प्रतियोगिताएं एवं समाज के हर वर्ग हेतु प्रायोगिक एवं तकनीकी योग सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन हेतु विभिन्न स्तरों पर आवश्यक तैयारियां की जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!