तीन दिवसीय रोटरी नवरात्रि महोत्सव आज से

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा 9 से 11 अक्टूबर तक रोटरी बजाज भवन में तीन दिवसीय रोटरी नवरात्रि महोत्सव 9 अक्टूबर से प्रारम्भ होगा।
कार्यक्रम संयोजक डी.पी.धाकड़़ ने बताया कि क्लब अध्यक्ष अनिल छाजेड़ के नेतृृत्व में आयोजित होने वाले इस नवरात्रि महोत्सव में तीनों दिन कमशः केसरिया, नीला एवं लाल रंग का डेंस कोड रखा गया है। प्रवेश वॉट्सअप के प्रवेश कार्ड पर ही प्रथम 500 लोगों को प्रवेश दिया जायेगा।
अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने बताया कि तीनों दिन कुल 200 पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगे।गरबा स्थल पर पारम्परिक वेशभूषा में परिवार सहित लोगों को ही प्रवेश दिया जायेगा। गरबा गुजराती एवं फिल्मी धुनों पर खेला जायेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!