डीपीएस उदयपुर में तीन दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन (MUN)  सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ संपन्न

उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा आयोजित तीन दिवसीय (6 सितंबर से 8 सितंबर 2024 तक) मॉडल यूनाइटेड नेशन (MUN) सम्मेलन का समापन समारोह विद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शौर्य चक्र से सम्मानित सेवानिवृत्त कर्नल जी. एल. पानेरी थे। इस आयोजन में सामाजिक विज्ञान के समस्त शिक्षकों के मार्गदर्शन में कक्षा नवीं से बारहवीं तक उदयपुर शहर के 10 विद्यालयों के लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लेकर विश्व के विभिन्न देशों के प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित हुए । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अविस्मरणिय असमिया नृत्य प्रदर्शन था, जिसने अपनी जीवंत गतिविधियों और पारंपरिक वेशभूषा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में यूएनजीए, यूएनएससी, यूएन महिला, यूनिसेफ और भारतीय संसदीय समिति – लोकसभा सहित विभिन्न समितियों का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा प्रतिनिधियों के  विविध समूह के रूप में छात्रों ने भाग लिया। प्रतिनिधियों ने सत्र के दौरान उल्लेखनीय कूटनीति, वाद-विवाद कौशल और समस्या-समाधान क्षमताओं का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल जी. एल. पानेरी ने विद्यालय में आयोजित हो रहे इस एम यू एन सम्मेलन की प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चय ही इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों के अंदर महत्वपूर्ण सोच, नेतृत्व क्षमता आदि प्रमुख गुणों का विकास होता है एवं छात्र संयुक्त राष्ट्र संघ के क्रियाकलापों से भी अवगत होते हैं।
सम्मेलन के समापन समारोह में विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन श्री गोविंद अग्रवाल, मुख्य अतिथि कर्नल जी एल पानेरी,विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय नरवरिया एवं  उप प्राचार्य श्री राजेश धाभाई ने प्रत्येक समिति के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि, असाधारण नेतृत्व और संवाद कौशल दिखाने वाले सबसे कुशल प्रतिनिधियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मंच संचालन प्रियांशी छाबड़ा एवं पुण्या तलदार ने किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!