उदयपुर, 4 जनवरी : शहर की सवीना और बड़गांव थाना पुलिस के साथ मिल जिला स्पेशल टीम ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 41.03 ग्राम एमडीएमए के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और नगर पूर्व के उपाधीक्षक छगन पुरोहित के सुपरविजन में सवीना थाना प्रभारी अजय सिंह राव व उनकी टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने गश्त के दौरान मोहम्मद शाहरूख उर्फ साहिल डुंगा (35) निवासी वर्मा कॉलोनी सवीना किया। अभियुक्त के कब्जे से 41.03 ग्राम एमडीएमए, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, पैकिंग सामग्री और स्कूटी जब्त की गई। यह मादक पदार्थ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/22 के तहत अपराध है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने 7 ग्राम एमडीएमए मोहम्मद शाहिद उर्फ चिनी पुत्र रफीक मोहम्मद अंसारी निवासी घंटाघर को और 5 ग्राम जहीर मोहम्मद पुत्र अली मोहम्मद निवासी अलीपुरा को भी बेची है। टीम ने कार्रवाई करते हुए उन दोनों को भी धर दबोचा। मामले में अनुसंधान जारी है।
5 लाख की एमडीएमए के साथ तीन गिरफ्तार
