नाबालिग को ब्लैकमेल कर 15 लाख रूपये ऐंठने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

-अश्लील फोटो खींच कर वायरल करने की देते थे धमकी
डूंगरपुर, 19 जून (ब्यूरो). कोतवाली थाना पुलिस ने नाबालिग को ब्लैकमेल कर 15 लाख के जेवरात ऐंठने के मामले में 3 आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ के साथ जेवर बरामदगी के प्रयास कर रही है।कोतवाली थाने के थानाधिकारी भगवानलाल बुनकर ने बताया की 13 जून को पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि आरोपी युवक ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर उसके अश्लील फोटो खींच लिए। इसके बाद आरोपी अपने दो दोस्तों के साथ नाबालिग को ब्लैकमेल करने लगा। आरोपियों ने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी देकर नाबालिग से करीब 15 लाख के जेवरात ऐंठ लिए। पुलिस ने पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जेवरात बरामदगी के प्रयास कर रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!