केलु पोश मकान में आग लगने से हजारों का सामान जला 

प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, थाना क्षेत्र के लराठी गांव के लक्ष्मीपुरा फला मे बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से एक केलु पोश मकान में आग लगने से हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया। बताया जाता है कि रात्रि करीब 11:00 बजे सेवानिवृत अध्यापक लक्ष्मण लाल मीणा के केलु पोश मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। घटना के वक्त लक्ष्मण लाल का परिवार मकान के अहाते में सोया हुआ था। आग की गर्मी की वजह से परिवार जाग गया। जानकारी मिलने पर ग्रामीण एवं खेरवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। सभी के सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया गया, जब तक आग पर काबू पाते तब तक मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग से घर में रखी घास, केलु, पंखे और घर में ही चलाई जा रही दुकान का सामान एवं अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। आग से हुए नुकसान का आकलन 2 लाख से अधिक का बताया जाता है। पीड़ित द्वारा खेरवाड़ा थाना में रिपोर्ट दी गई एवं मौके पर पटवारी द्वारा मौका पंचनामा भी बनाया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!