राष्ट्रीय सेवा योजना का तृतीय एक दिवसीय शिविर आयोजित

राजसमंद। सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजसमंद का राष्ट्रीय सेवा योजना का तृतीय एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती निर्मला मीणा ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में ही आयोजित इस एक दिवसीय शिविर में नेशनल हाईवे एथॉरिटी के आर.एम.ओ. मूलचंद जी ने सड़क सुरक्षा के बारे में बहुत ही उपयोगी जानकारी अपने वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदान की। जिसमें सड़क पर स्टंट करते वाहन चालकों के वीडियो भी बता कर इनके दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। तथा सभी सड़क नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में राजनगर एस. एच. ओ. श्री संग्राम सिंह जी ने विद्यार्थियों को वाहन जागरूकता का संदेश दिया। नेशनल हाईवे एथॉरिटी की ओर से सड़क जागरूकता पर विद्यार्थियों को जागरूकता प्रश्न के सही जवाब देने पर हेलमेट भी प्रदान किये।
राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. विभा शर्मा और डॉ. महेश चंद्र तिवारी के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में वर्षभर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं-उपविजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किये गये। कार्यक्रम में सभी आदरणीय संकाय सदस्योंडाॅ. बृजेश कुमार बासोतिया, डाॅ. सन्तोष भण्डारी, , डाॅ. गोपाल लाल कुमावत, डाॅ. मनदीप सिंह, अनिल कुमार कालोरिया, सुश्री खुशबू, विजेन्द्र कुमार शर्मा, डाॅ. मीनाक्षी बोहरा के साथ छात्रसंघ अध्यक्ष देवेश पालीवाल एवं उनकी कार्यकारिणी सदस्यों ने भी भाग लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!