केंद्रीय विद्यालय प्रतापनगर में तीसरी एलुमनी मीट आयोजित

——————————————————
उदयपुर, 7 दिसंबर। केंद्रीय विद्यालय (केवी) प्रतापनगर के पूर्व छात्रों का एक यादगार पुनर्मिलन समारोह विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस आयोजन में पूर्व छात्र, विद्यालय के प्राचार्य और विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया, जहां पुरानी यादों और उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत खुशवंत सरदरणीय के स्वागत भाषण के साथ हुई। इसके पश्चात केंद्रीय विद्यालय प्रतापनगर के वर्तमान प्राचार्य दिल बहादुर सिंह ने अपने भाषण मे 1965 में स्थापित इस विद्यालय की उल्लेखनीय यात्रा और इसकी उपलब्धियों को रेखांकित किया। केवी एकलिंगगढ़ के प्राचार्य अरुण कुमार ने भी सभा को संबोधित किया और केवी विद्यालयों द्वारा दी जाने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्रशंसा की, जो छात्रों को जिम्मेदार नागरिक और सफल पेशेवर बनाने में सहायक है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केवी प्रतापनगर के ही पूर्व छात्र एमबीएम इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय, जोधपुर के उप कुलपति अजय शर्मा ने सभा को प्रेरित किया। उन्होंने अपने स्कूल के दिनों के अनुभव साझा किए और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केवी के छात्रों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए स्कूल के दिनों को याद किया और अपने जीवन को आकार देने में केवी शिक्षा की भूमिका के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व छात्रों ने विद्यालय की प्रार्थना सभा में भाग लिया तथा विद्यालय की छात्राओं ने असमिया लोकगीत की प्रस्तुति कर समां बांध दिया। आयोजन की विशेषता मे पूर्व छात्रों एवं पूर्व शिक्षकों के द्वारा संवाद सत्र और भावनात्मक पलों का आदान-प्रदान शामिल था।
यह आयोजन न केवल अतीत का उत्सव था, बल्कि केवी पूर्व छात्रों के बीच आजीवन संबंधों का एक प्रतीक भी था। आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों और स्कूल प्रशासन का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। एलुमनी मीट का समापन आयोजन सचिव मधुसूदन पालीवाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। आयोजन में डॉ कमल नाहर, रिचा, नितिन कोठारी एवं लकी सरदालिया सहयोग प्रदान किया। समस्त आयोजन का संचालन जितेंद्र एवं करुणा ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

  • राष्ट्रीय लोक अदालत: 29 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित

  • जमीन पर धोखाधड़ी का मामला: भूमाफियाओं पर बेदखली का आरोप

  • अज्ञात बाइक सवार ने मारी बुजुर्ग को टक्कर

  • दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार, 6 साल से था फरार

  • निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 150 ने कराई जांच

  • उदयपर सरस डेयरी मे किसान सहकार सम्मेलन सम्पन्न

error: Content is protected !!