क्रिकेट की बॉल लेने के बहाने घर में घुसे चोर, चुराए लाखों के गहने

उदयपुर, 5 नवंबर : शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार न्यू अशोक विहार में रहने वाली अनीता पोरवाल (65) पत्नी कैलाश पोरवाल मंगलवार शाम 4 बजे के आसपास अपने घर में अकेली थी। तभी एक युवक ने आकर दरवाजा खटखटाया और कहा कि आंटी हमारी बॉल आपके घर के अंदर आ गई है। हमें बॉल लेनी है। युवक की बात पर विश्वास करके अनीता पोरवाल ने दरवाजा खोल दिया। अंदर आने के बाद युवक ने पीने के लिए पानी मांगा। अनीता जैसे ही​ किचन से पानी लेकर आई, बदमाश ने उसे धक्का देकर सोफे पर गिरा दिया और उसका मुंह दबा दिया। बुजुर्ग महिला इससे पहले कि कुछ कर पाती 25 वर्षीय बदमाश ने महिला के हाथों से 18 तोले सोने के 4 कड़े निकाल लिए। इसके बाद उसे कमरे में बंद कर बदमाश ने बैडरूम में रखी अलमारी खोली और उसमें से एक मंगलसूत्र और दो सोने चेन लेकर फरार हो गया। घटना को अंजाम देने के दौरान आरोपी लगातार महिला को जान से मारने की धमकी देता रहा। पीड़िता ने बताया कि बदमाश के 3 साथी घर के बाहर खड़े रहकर पहरेदारी कर रहे थे ताकि कोई अंदर ना आ जाए। बदमाशों के जाने के बाद डरी—सहमी महिला के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने आकर दरवाजा खोला तो पूरी घटना का पता चला।

घटना की सूचना मिलने पर अति​रिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा एवं सुखेर थाना अधिकारी हिमांशु सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। मौके पर मौजूद वार्ड नं. 64 के पार्षद राकेश जैन ने बताया कि घटना वाले घर के पास ही नवकार भवन में प्रवचन चल रहा था। जहां लगभग 300—400 लोग मौजूद थे। इसके बावजूद भी बेखौफ बदमाश दिन—दहाड़े लूट की वारदात कर फरार हो गए। जैन ने बताया कि घटना के दौरान एक बदमाश ने किचन से मिठाई भी खाई थी और उसके बाद उसने उल्टी कर दी थी। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंच कर उल्टी सहित सारे घर में जहां—जहां बदमाशों के छूने के निशान थे, सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए। मामले में अनुसंधान जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!