उदयपुर, 8 अक्टूबर : शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चोरी ने घर में घुसकर सात तोले सोने चुरा लिया। पुलिस को दी रिपोर्ट में पीड़िता सायमा शेख पत्नी जहीर शेख निवासी श्रीनगर रामपुरा ने बताया कि पिछले दो दिन से वह बीमारी की वजह से राताखेत स्थित अपने पिता के घर रह रही थी। उसका पति भी काम के सिलसिले में घर से बाहर था। मौके का फायद उठाते हुए शातिर चोर ने सूने मकान में घुसकर अलमारियों से 3.5 तोला वजनी सोने की तीन चेन, 1.5 तोला की सोने का एक ब्रेसलेट, एक तोले की सोने की अंगूठी, 1.5 तोले सोने के दो लोकेट, 1 तोले के सोने के टोप्स, एक पोलिश वाली पायल और 2 हजार रुपए की नकदी चुराकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
महज तीन घंटे में चोरों ने उड़ाई लाखों की नकदी, तलाश जारी
शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने महज तीन घंटे में एक सूने मकान से लाखों की नकदी साफ कर डाली। पुलिस को दी रिपोर्ट में पीड़ित विवेक शर्मा पुत्र रमेशचन्द्र शर्मा निवासी समता नगर बेदला ने बताया कि बीते रविवार की की शाम को वे परिवार सहित किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। तीन घंटे बाद वापस लौटने पर पाया कि कुछ अज्ञात लोगों कटर से गेट काटकर घर में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चैक करने पर पता चला कि बदमाश घर में रखे 1 लाख 45 हजार रुपए एवं उसकी स्वर्गवासी पत्नी के सोने के जेवर लेकर फरार हो चुके थे। चोरी हुए सोने के गहने लगभग 6 तोले के थे। इतना ही चोर पासपोर्ट, चैक बुक्स, 3 खाली स्टाम्प, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जनआधार कार्ड, कई बैंको के डेबिट कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस और गाडियों की दस्तावेज भी चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।