पीएम श्री फतह स्कूल में करियर मेला एवं परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम होगा

उदयपुर, 09 फरवरी। शिक्षा विभाग के निर्देश पर पीएम श्री फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा तत्पश्चात करियर मेले का आयोजन होगा। प्रधानाचार्य चेतन पानेरी ने बताया कि प्रातः 11 बजे से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। मीडिया प्रभारी एवं करियर काउंसलर गोपाल सिंह आसोलिया ने बताया कि पीएम श्री विद्यालयों के लिए निर्धारित मापदंड अनुसार विद्यालय परिसर में शिव पार्वती वाटिका में विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित विशेषज्ञों द्वारा करियर संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी। आरसीईआरटी, एसपीएसयू भटेवर द्वारा विशेषज्ञ सेवाएं एवं स्टॉल्स लगाई जाएगी, वही अग्निशमन अधिकारी , पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग संबंधी जानकारी प्रदान करेंगे। बी एन  फार्मेसी, पैसिफिक विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा भी वार्ताएं प्रस्तुत की जाएगी

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!