उदयपुर। कॉलेज के समय युवाओं के बनें संगठन सर्व सेवा संगठन ने आज बड़गंाव पंचायत समिति के निकटवर्ती तीन गांवों बड़ंगा,धार,बनाध्या के 200 से अधिक लोगों को सरपंच श्ंाातिलाल गमेती की अनुश्ंासा पर राशन सामग्री के किट वितरीत कर उन लोगों के घरों में उजाला किया।
संगठन के अध्यक्ष हितार्थ गोठवाल ने बताया कि संगठन के सदस्यों अर्चित चित्तौड़ा,निशेध व्यास,युवराजजीतसिंह,समरप्रीतसिं
अर्चित चित्तौड़ा एवं निशेध व्यास ने बताया कि कॉलेज के समय ही सभी दोस्तों ने एक संगठन बनाया और उसके माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों में जा कर दीपावली के पर्व पर उनकी जरूरतों को पूरा करनंे का प्रयास करते है। इस बार यह अब तक का सबसे बड़ा फूड ड्राईव था। समरप्रीतसिंह ने बताया कि इसके पीछे मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग की दीपावली के त्यौहार पर मदद करना है क्योंकि उन्हें भी दीपावली त्यौहार मनानें का पूरा अधिकार है। इस संगठन की शुरूआत बहुत कम लोगों के साथ ही की गई थी लेकिन आज 4 वर्षो में इसके कार्यो को देखते हुए इससे काफी सदस्य जुड़ गये,जो इस बार की ओर इंगित करते है कि उनमें भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी की निर्वहन करने की ईच्छा है।