राम के राज्याभिषेक पर हर्ष की लहर छायी तो कुछ देर में राम को वनवास मिलने पर जनता की आंखें में अश्रुधारा बह निकली

उदयपुर। भारत के प्रसिद्ध धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी के 25 कलाकारों एवं खिरोदिया जैन परिवार दिलीप जैन द्वारा आज से सवीना मुख्य चौराहा पर 11 दिवसीय भव्य रामलीला के पांचवें दिन आज राम राज्य अभिषेक की तैयारी पर जहंा दर्शकों में हर्ष की लहर छायी तो वहीं कुछ देर में भगवान श्रीराम को 14 वर्षों के लिए वनवास मिलने पर उन्हीं की आंखों में अश्रुधारा बह निकली।
आयोजक दिलीप जैन ने बताया कि काशी के कलाकारों द्वारा इतना सुंदर अभिनय किया गया कि सभी दर्शकों के आंखों से आंसू छलकने लगे। मंन्थरा ने पूरे राम राज्य को तिनके की तरह बिखेर दिया। ऐसे आयोजनों से हमें सीख लेनी चाहिए कि आज भी समाज में बहुत सी मंन्थरा हैं। जब राम का परिवार तिनके में बिखर सकता है तो हम क्या है। रामचरितमानस मानव जीवन जीने का सबसे बड़ा ग्रंथ है।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि रामलीला हमारें लिए मनोरंजन नहीं है राम हमारे आदर्श हैं आज रामलीला का आयोजन धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रहा है ऐसे आयोजनों में हम सभी को एक होकर सहयोग करना चाहिए ना की राजनीति से ऐसे आयोजनों को जोड़ना चाहिए। ऐसे आयोजनों में जब हम सहयोग करेंगे तब कलाकारों का मनोबल बना रहेगा, जब कलाकारों का मनोबल बना रहेगा तब यह इस कला को जीवित करने के लिए और इस संस्कृति को जीवित करने के लिए निरंतर संघर्ष करते रहेंगे हम सभी को आगे आना चाहिए और इनका भरपूर सहयोग करना चाहिए जिससे यह पूरे भारत में घूमते हैं जहां भी जाएं तो सबीना का नाम लेते रहे की सबीना की धर्म प्रेमी जनता राम से अटूट प्रेम करती है।
मंडल के संचालक पंडित अशोक उपाध्याय ने बताया कि उदयपुर में भी 20 आयोजन हुए लेकिन सबसे विशाल और ऐतिहासिक आयोजन सवीना में खेरोदिया परिवार द्वारा कराया जा रहा है। शुक्रवार को विशेष रामलीला में हनुमान महाराज की महा आरती और मैया शबरी के आश्रम पहुंच के भगवान राम झूठे बेर खाएंगें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!