पवडिय़ा हनुमान मंदिर पर चार माह में चौथी बार चोरी, हर बार ट्यूबवेल की मोटर को बनाते है निशाना

 बिछीवाड़ा पुलिस ने एक भी बार प्राथमिकी दर्ज नही करने पर श्रद्धालुओं में आक्रोश
 डूंगरपुर, 16 जून (ब्यूरो)। ग्राम पंचायत बिलपन के पावडिय़ा हनुमान मंदिर से चार महीने में चोथी बार ट्यूबवेल की मोटर चोरी हो गई है। ग्रामीणों एवं भक्तों ने पुलिस के लचर कार्य प्रणाली के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस थाने में रिपोर्ट दी। ग्रामीणों ने बताया की शुक्रवार रात को ट्युबवेल में लगी पानी की मोटर को चोरों ने लगातार चौथी बार निशाना बनाया। मंदिर में ट्यूबवेल के ऊपर  ईट की पक्की दीवार बनाकर सुरक्षित किया था। इसके बावजूद चोरों ने ईट की कोठरी को तोड़ और पाइप को काटकर मोटर चोरी कर ले गए। पुजारी भूपेश पंड्या ने रिपोर्ट में बताया की 12 मार्च, 5 अप्रैल, 7 मई एवं 15 जून को मोटर, केबल, वायर चोरी हो गए है। इसकी लगातार सूचना बिछीवाड़ा पुलिस को दी। इसके बावजूद आज तक कोई खुलसा नही हो पाया है। पुलिस की ओर से अभी तक कोई आरोपी भी नही पकड़ा है। हर समय चोरी के बाद पुलिस छानबीन करने में लग गई है। इस प्रकार ग्रामीण भक्तों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस अवसर पर अध्यक्ष गंगाराम, नरेंद्र भगोरा, अरविंद नायक, राजेंद्र सहित ग्रामीण मोजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!