पुलिस को धक्का देकर चोरी का आरोपी फरार

व्यापारियों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था
उदयपुरा। शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के अश्विनी बाजार में चोरी करते एक युवक को व्यापारियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया लेकिन वह पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया। पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष जयेश चंपावत ने बताया कि अश्विनी बाजार में गुजरात मशीनरी मार्ट के मालिक सौरभा पारिक किसी काम से पास की दूसरी दुकान पर गए थे। इसी दौरान एक युवक दुकान में घुसा और गल्ले से पैसा चुराने लगा। उसी समय पास ही परफ्यूम की दुकान के मालिक ने उसे दबोच लिया और शोर मचाया। जिस पर आसपास के दुकानदार भी एकत्रित हो गए। उसे घेरकर दुकानदार पूछताछ कर रहे थे कि किसी ने इस घटना की जानकारी नजदीकी धानमंडी थाना पुलिस को दे दी। जहां से दो पुलिसकर्मी मौके पर आए। दुकानदारों ने चोर को उनके हवाले कर दिया। जैसे ही पुलिसकर्मी उसे पकड़़कर ले जा रहे थे कि चोर ने अपना हाथ पुलिसकर्मी से झटके से छुड़ाया और उसे धक्का मारकर भाग निकला। दोनों ने चोर का पीछा किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। इस घटना को लेकर पुलिस ने ना तो कोई मामला दर्ज किया और ना ही इसका खुलासा लेकिन जब दुकानदारों ने इस घटना को लेकर रोष जताया तथा इसकी जानकारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष चंपावत ने पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव को दी तो उन्होंने इस मामले की जांच कराने के साथ मामला दर्ज कराने और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का भी आश्वासन दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!