हनुमानगढ़ के युवाओं ने जाना उदयपुर का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक वैभव 

 उदयपुर। नेहरू युवा केंद्र उदयपुर ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के दूसरे दिन हनुमानगढ़ से आए 27 युवा प्रतिभागियों ने उदयपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों का भ्रमण किया।
 कार्यक्रम के तहत युवाओं ने सिटी पैलेस का दौरा किया, जहां उन्हें मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास, महाराणा प्रताप की वीरगाथाओं और महल की स्थापत्य कला के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद प्रतिभागी उदयपुर के सबसे प्राचीन मंदिर, जगदीश मंदिर पहुंचे और वहां की भव्य वास्तुकला को देखा।
 युवाओं ने गणगौर घाट और अमराई घाट का भ्रमण कर पिछोला झील की सुंदरता का आनंद लिया। इसके बाद बागोर की हवेली पहुंचे, जहां उन्होंने राजस्थानी लोक कला और संस्कृति को करीब से देखा। वहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक नृत्य और संगीत का आनंद लिया।
 दिन के अंतिम पड़ाव में, प्रतिभागियों ने हाथीपोल बाजार का दौरा किया, जहां उन्होंने उदयपुर की पारंपरिक कला, हस्तशिल्प, मिनिएचर पेंटिंग्स और राजस्थानी परिधानों की जानकारी ली।
 जिला युवा अधिकारी शुभम पुर्बिया ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को संस्कृति, इतिहास और सामाजिक विविधता से जोड़ना है, जिससे उनमें आपसी समन्वय, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र के प्रति जागरूकता विकसित हो सके।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!