कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था युवक

उदयपुर, 14 अप्रैल : जिले के फलासिया थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। नेशनल हाईवे-58ई पर खेराड़ गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। युवक पास के गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही जिंदगी का सफर थम गया।

घटना सुबह करीब 11 बजे की है जब कार तेज गति से सामने से आ रही बारातियों से भरी जीप को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार करीब 15 फीट दूर जा गिरा और कार सड़क किनारे खेत में उतर गई। कार चालक घटना के बाद वाहन छोड़ थाने पहुंच गया।

स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को झाड़ोल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान श्यामपुरा निवासी प्रवीण (25) पुत्र मोतीलाल वाहिया के रूप में हुई है, जो मजदूरी करता था।

फलासिया थानाधिकारी सीताराम मीणा ने बताया कि दुर्घटना के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शादी के माहौल में अचानक हुए इस हादसे से इलाके में शोक की लहर है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!