थाने से सीधे अस्पताल पहुंचा युवक, मां का आरोप – पुलिस ने मारा, अब मिलने नहीं दे रही

उदयपुर, 19 अप्रैल : जिले के खेरवाड़ा क्षेत्र में एक युवक के साथ कथित पुलिस बर्बरता का मामला सामने आया है। एमबी अस्पताल में भर्ती 19 वर्षीय अभिषेक मीणा की मां लीला देवी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लीला देवी का कहना है कि 17 अप्रैल को पुलिस बिना किसी पूर्व सूचना के उनके बेटे को घर से उठा ले गई। अगली सुबह उन्हें पुलिस का फोन आया, जिसमें बताया गया कि अभिषेक को उदयपुर कोर्ट में पेश किया जा रहा है, लेकिन कुछ ही मिनटों में दूसरा कॉल आया कि वह एमबी अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे – बेटा अब अस्पताल में है।

लीला देवी का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने बेटे के शरीर पर गंभीर चोट के निशान देखे – पैरों से खून बह रहा था, हाथ सूजा हुआ था और गले में भी सूजन थी। उन्होंने कहा कि बेटा कुछ बोल भी नहीं पा रहा था, लेकिन पुलिस इसे नशा करने का परिणाम बता रही है, जबकि वह दावा करती हैं कि उसका बेटा कभी नशा नहीं करता। लीला देवी का यह भी कहना है कि बेटे को देखने तक नहीं दिया जा रहा है।

पुलिस की ओर से खेरवाड़ा थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि अभिषेक को लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया था और तबीयत बिगड़ने का कारण मस्तिष्क ज्वर बताया गया है। हालांकि, मां लीला देवी इस दावे को सिरे से खारिज करती हैं और इसे पुलिस की बर्बरता का नतीजा बताती हैं।

लीला देवी खुद उदयपुर रोडवेज डिपो में मृतक आश्रित के रूप में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। उनका कहना है कि 2008 में पति की मौत के बाद बेटे को पालने में जिंदगी लगा दी। अब वही बेटा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!