उदयपुर, 10 अक्टूबर : बीते सोमवार को उदयपुर—पिंडवाड़ा हाइवे पर हुई कार व बाइक के बीच टक्कर में घायल तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि गुजरात के भरूच का रहने वाला प्रियांक पटेल (23) पुत्र भावेश पटेल अपनी पत्नी अंजलि परमार (20) व दोस्त के साथ कार से पिंडवाड़ा की ओर जा रहा था। जहां दोपहर करीब 2 बजे के आसपास अचानक आगे बाइक आने कार का संतुलन बिगड़ गया और कार बाइक को टक्कर मारते हुए 90 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार अंजलि परमार (20) व एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं हादसे में गंभीर घायल यश (21) पुत्र तोशिक भाई की भी गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
तेज रफ्तार बाइक ने ली बुजुर्ग की जान
जिले के फतहनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने बुजुर्ग की जान ले ली। पुलिस के अनुसार घर से बैंक में पैसे जमा करवाने निकले जगदीश (64) पुत्र मदन लाल धुप्पड़ निवासी जैन कालोनी फतहनगर सड़क पार करते वक्त एक बाइक ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल वृद्ध ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।