उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर की मेजबानी में अमेरिका के शिकागो से उदयपुर रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज के तहत आए हुए ग्यारह सदस्यों के दल का अध्यक्ष अनिल छाजेड़ द्वारा स्वागत किया गया ।
अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने बताया कि यह दल उदयपुर की संस्कृति एवं सेवा भावों के आदान-प्रदान की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए उदयपुर आया हुआ है। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर एवं अमेरिका शिकागो से आए हुए रोटरी दल के सदस्यों के बीच सेवा कार्यों के लिए परस्पर सहयोग बनाने की आपसी सहमति हुई। इस अवसर पर रोटरी के पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी, पूर्व प्रांतपाल निर्मल कुणावत, अध्यक्ष निर्वाचित दीपक मेहता, सचिव भरत सरुपारिय, रो. कपूर एवं रो. भावना गर्ग मौजूद थी। अमेरिका रोटरी प्रांत 6440 के विभिन्न क्लबों से आए प्रतिनिधियों ने रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर के मेडिकल इक्विपमेंट बैंक में भी अपने भागेदारी की संभावनाओं की सहमति प्रदान की।
इस अवसर पर क्लब फ्लैग का भी आदान प्रदान किया गया एवं अंतरराष्ट्रीय सदभावना एवं शांति बनाए रखने की भी अपील की गई। पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी ने धन्यवाद की रस्म अदा की।