बैकुण्ठ धाम सेवा संस्थान का आयोजन
उदयपुर. शहर में लावारिस एवं असहाय शवों के अंतिम संस्कार करने वाली बैकुण्ठ धाम सेवा संस्थान का एक दल हरिद्वार में अस्थियों का विसर्जन और तर्पण करने के लिए. चित्रकूट नगर भुवाना से रवाना हुआ. संस्थापक माँगी लाल ने बताया कि संस्थान के हीरालाल साहू और अध्यक्ष भेरु लाल सुथार के नेतृत्व में सात जनों का दल सवा एक बजे रवाना हुआ. इससे पूर्व राडाजी मंदिर परिसर में पंडित मनोज व्यास के सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए. इसके बाद आयोजित हुए श्रद्धांजलि सभा में शहर विधायक ताराचंद जैन, महिला कांग्रेस की देहात ज़िलाध्यक्ष सीमा चौरड़िया, पूर्व सरपंच अनिल चितौड़ा मेवाड़ा प्रजापत समाज के अध्यक्ष प्रकाश जी प्रजापत व क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने हरिद्वार में तर्पण होने वाली पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की. बाद में दल को माला पहनाकर उदयपुर से रवाना किया. संस्थान के प्रथमेश चौहान ने बताया कि शुक्रवार को साल भर में किए गए लावारिस एवं असहाय शवों का अंतिम संस्कार पुण्यात्मा का श्रद्धा में पूर्ण श्रद्धा और हिंदू रीति-रिवाज के साथ हरिद्वार में तर्पण किया जायेगा. संस्थान के भेरू लाल सुथार के नेतृत्व में हीरालाल साहू, कन्हैया लाल जिनगर, दिनेश कुमावत, गोपाल वैषणव आदि चित्रकूट नगर से रवाना हुए. आपको बता दें कि बैकुण्ठ धाम सेवा संस्थान की ओर से अब तक 436 शवों का अंतिम संस्कार किया गया है, जिसमें से 325 पुरुष व 49 महिलाओं के शवों का अंतिम संस्कार और 62 कलेजे के टुकड़े को दफ़न किया गया.