राजसमंद : उतर प्रदेश से आया दल राजसमंद के मनरेगा नवाचारों से हुआ अभिभूत  

राजसमंद 10 जनवरी। मनरेगा अंतर्गत राजसमंद जिले में हुए नवाचारों को देखने एक दल उतरप्रदेश से राजसमंद पहुंचा। यह दल राजस्थान राज्य में नरेगा मे हुए नवाचारों को देखने भ्रमण पर आया है जिसमें राजसमंद जिले में विभिन्न नवाचारों की जानकारी इन्हे होने से यह दल आज जिले के दौरे पर रहा।

महात्मा गांधी नरेगा योजना के अधिशाषी अभियन्ता अशोक गहलोत ने दल को जिले में नरेगा योजना एवं नरेगा से अन्य योजनाओं के साथ कन्वर्जेन्स से हुए कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। दल ने दी जानकारी से रैंडमली पंचायतों का चयन कर मौके पर भ्रमण किया एवं कार्यो को देख यहा हुए कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यों की जानकारी हम उतरप्रदेश सरकार को देकर वहां भी इसे लागू करवाने का प्रयास करेंगे।

पंचायत समिति राजसमंद की सांगठकला ग्राम पंचायत में मॉडल तालाब, ग्राम पंचायत पिपलांत्री में नर्सरी विकास एवं पिपली आचार्यान में पंचफल उद्यान देखा एवं यहॉ हुए नवाचारो से काफी प्रभावित हुए पंचफल उद्यान ग्राम पंचायत ने अपनी खातेदारी भूमि जो कई वर्षों से बेकार पड़ी थी पंचायत ने नरेगा के साथ अन्य योजनाओं का कन्वर्जेन्स कर यहॉ नवाचार कर पंचायत ने अपनी निजी आय बढ़ाने के प्रयास किये है जिसे देखकर दल ने कहा कि इस तरीके के नवाचार हमें सदेव करते रहना चाहिए जिससे की ग्राम पंचायतें स्वयं की आय में वृद्धी कर आत्मनिर्भर बन सकें। दल ने यहॉ हुए कार्यो में पंचायत राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत लगे अधिकारियों, कार्मिकों एवं जनप्रतिनिधयों के सामुहिक प्रयास की भी सराहना की।

इस दौरान राजीतराम मिश्रा संयुक्त आयुक्त महानरेगा उत्तर प्रदेश, मयंक मिश्रा सलाहकार उत्तर प्रदेश सरकार, भवानी शंकर रेगर सहायक अभियन्ता जिला परिषद राजमंद, राजन साहू सहायक अभियंता पंचायत समिति राजसमंद, कनिष्ठ तकनीकी सहायक प्रदीप, विजय एवं निरंजना, सहीत संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे।

वर्जन :

– मनरेगा के साथ अन्य योजनाओं के कन्वर्जेन्स से हुए नवाचार टीम के संयुक्त प्रयास का परिणाम है। -राहुल जैन, सीईओ, जिला परिषद

– जिले में यह नवाचार टीम वर्क से हुए है हम आगे भी अन्य ग्राम पंचायतों को भी प्रोत्साहित कर इस तरह के नवाचार करने के लिये प्रेरित करेंगे। – अशोक गहलोत, अधिशाषी अभियन्ता जिला परिषद राजसमंद।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!