उदयपुर के वैभव व संस्कृति ने मनमोहा

ब्राजील की टीम भारतीय परम्परा के स्वागत से हुई अभिभूत
उदयपुर। रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के कार्यक्रम रोटरी फ्रेन्डशीप एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत ब्राजील से उदयपुर आयी 12 सदस्यीय रोटरी टीम का आज रोटरी क्लब एलीट की ओर से एक निजी रिसोर्ट में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत भारतीय परम्परानुसार स्वागत किया गया। इस स्वागत परम्परा से टीम अभिभूत हो गयी। ब्राजील टीम व रोटरी क्लब एलीट के बीच फ्लैग एक्सचेंज किया गया।
इस अवसर पर 10 सदस्यीय ब्राजील टीम की ओर से कार्ला ने कहा कि उदयपुर के मेवाड़ एवं संस्कृति ने पूरी टीम का मनमोह लिया। उन्होंने भारतीय परम्परा को विश्व में सर्वश्रष्ठ बताया। टीम ने कहा कि यह रोटरी की ही पावर है कि एक देश की रोटरी टीम दूसरे देश जा कर रोटरी सदस्येां के यहंा रूक कर संस्कृति का आदान-प्रदान करते है। इससे एक-दूसरे  क्लब अध्यक्ष अक्षय जैन ने बताया कि ब्राजील टीम को आज जगमन्दिर भ्रमण कराया गया। प्रातः सहेलियों की बाड़ी में योगा कराया गया। इसके बाद टीम ने फतहसागर पाल पर दौड़ की अपने आप को तुदुरूस्त रखा।
पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने टीम को शुभकामनायंे देते हुए कहा कि शीघ्र ही रोटरी प्रान्त से एक टीम ब्राजील जायेगी। निवर्तमान प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत ने भी टीम को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।
कार्यक्रम में ब्राजील की टीम व रोटरी क्लब एलीट के सदस्यों ने दोनों देशों के गानों पर नृत्य कर इस कार्यक्रम को पारीवारिक बना दिया। गीत-संगीत पर सभी ने खूब मस्ती की। दोनांे देशों की टीमों के बीच कपूर सी. जैन ने समन्वय स्थापित किया। इस अवसर पर क्लब सचिव प्रशांत शर्मा,सुधीर दुगड़,सरिता दुगड़,रमेश मोदी,हितेश गांधी,सतीश जैन,नितेश संवरिया, पलाश वैश्य,मधु सरीन,सहायक प्रान्तपाल भव्या गर्ग, मुकेश गुरानी,कपूर सी.जैन सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रमेश मोदी ने किया। क्लब की ओर से टीम को स्मृतिचिन्ह प्रदान किये गये।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!