हूमड़ समाज का ढूंढोत्सव एंव होली मिलन समारोह आयोजित

उदयपुर। श्री दशा जैन हूमड़ समाज की ओर से गायरियावास स्थित हूमड़ समाज भवन में ढूंढोत्सव एवं होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
समारोह अध्यक्ष सुन्दरलाल डागरिया ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील टाली ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदम प्रकाश जैन ,विशिष्ठ अतिथि अमित धनावत थे। कार्यक्रम में सागवाड़ा के समाज सेवी पवन कुमार गोपाड़िया को समाज गौरव व नितिन सागोटिया को युवा गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया।
समाज सेठ देवेन्द्र छापिया ने नवजात बच्चों के दीर्घ एवं उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही परम्परा के अनुसार बच्चों का ढूंढोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न कराया। समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवीलाल जावरिया व महामंत्री कन्हैयालाल सागोटिया एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विमल जावरिया ने किया। अंत में धन्यवाद आशा मेहता ने ज्ञापित किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!