डूंगरपुर, 24 फरवरी। जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में एक लुटेरी दुल्हन द्वारा युवक को ठगने का मामला सामने आया है। शादी के पांच महीने बाद महिला करीब 15 तोला सोने-चांदी के गहने और 47 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गई। इस शादी को करवाने के लिए एक दलाल महिला ने भी 4 लाख रुपये ऐंठे। पीड़ित युवक ने पुलिस पर सहयोग न करने और जांच अधिकारी पर आरोपी पक्ष से मिले होने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
शादी का झांसा देकर रची ठगी की साजिश : सागवाड़ा थाना क्षेत्र की पुनर्वास कॉलोनी निवासी नवीन कलाल ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि मोनिका नाम की महिला ने उसे शादी के लिए लड़की उपलब्ध कराने का झांसा दिया और 4 लाख रुपये मांगे। नवीन ने मोनिका की बताई लड़की राखी (निवासी झांसी, यूपी) से शादी कर ली। यह शादी 6 मार्च 2024 को मध्य प्रदेश के महू में आर्य समाज रीति-रिवाज से कराई गई। शादी के बाद राखी 4-5 महीने तक नवीन के घर पर पत्नी की तरह रही, लेकिन रक्षाबंधन के बहाने मायके जाने की बात कहकर गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। जब नवीन ने संपर्क करने की कोशिश की तो राखी ने उसका नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया।
पहले से शादीशुदा थी राखी, मगर दी गई झूठी जानकारी : पीड़ित के अनुसार, राखी पहले से शादीशुदा थी, लेकिन इस बात को छिपाकर उसे कुंवारी बताकर शादी करवाई गई। इस पूरे मामले में मोनिका और उसके पति कपिल कदम, आशा कदम (सिमरोल रोड, महू, मध्य प्रदेश) के शामिल होने का आरोप है।
पुलिस पर गंभीर आरोप: जांच के नाम पर पैसे वसूलने का आरोप : नवीन ने शिकायत में सागवाड़ा थाने के एएसआई हरिसिंह शक्तावत पर आरोप लगाया कि उन्होंने जांच के नाम पर मध्य प्रदेश जाकर खुद की व्यवस्था कराने को कहा और बाद में आरोपी पक्ष से रिश्वत लेकर उनके पक्ष में रिपोर्ट तैयार कर दी। जब नवीन ने पैसे देने से मना किया, तो एएसआई ने झूठी एफआर लगा दी। पीड़ित ने एसपी से इस मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। नवीन ने यह भी आशंका जताई है कि एएसआई हरिसिंह उसे झूठे केस में फंसा सकते हैं। फिलहाल, पीड़ित मानसिक तनाव में है और न्याय की गुहार लगा रहा है।