“नदी प्यासी थी” सींचेगी रंग रसिकों की प्यास, आज होगा “उदयपुर नाट्य रंग महोत्सव-24” का आग़ाज़ 

उदयपुर संभाग की  “टीम नाट्य संस्था’ भारत सरकार  संस्कृति मंत्रालय और कला संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार के अनुमोदन से 3 दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह  “उदयपुर नाट्य रंग महोत्सव-24” (Udaipur Theatre Festival) का दिनांक 13, 14, 15 दिसम्बर, 2024 को राजस्थान साहित्य अकादमी सभागार में आरंभ होने जा रहा है। समारोह का प्रारंभ स्थानीय ऑडिसी नृत्यांगना कलाकार  शैली श्रीवास्तव के निर्देशन में विष्णु स्तुति  से होगी

नाट्य महोत्सव के प्रथम दिवस पर 13 दिसंबर को प्रयागराज से हरमेन्द्र सरताज के निर्देशन में धर्मवीर भारती द्वारा लिखित नाटक “नदी प्यासी थी” का मंचन होगा। दिनांक 14 को स्थानीय कलाकार श्री अशोक कुमार शर्मा द्वारा संगीत की प्रस्तुति होगी तत्पश्चात श्रीगंगानगर से विजय जोरा के निर्देशन में “ये आदमी ये चूहे” मंचित होगा। साथ ही 14 और 15 को दिन में रंग संवाद में बीकानेर से वरिष्ठ पत्रकार एवं नाट्य लेखक हरीश बी शर्मा से चर्चा होगी जिसके उपरांत समापन की संध्या को जयपुर से अभिषेक गोस्वामी के निर्देशन में “किस्से किनारों के” का मंचन होगा। सह संस्थापक शैलेंद्र शर्मा और रामेश्वर गौड़ ने बताया की इस समारोह में दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा ।
नाट्य महोत्सव के परिकल्पनाकर श्री सुनील टांक की इस अनूठी पहल का उद्देश्य देश में सांस्कृतिक गतिविधियों और नाट्यविधा को बढ़ावा देकर नई प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना है जिससे उदयपुर शहर के आमजन और आदिवासी लोक कलाकारों का पूरा संभाग समृद्ध हो पाए।
टांक ने बताया कि महोत्सव उदयपुर के लिए सौग़ात होगा संस्था इस महोत्सव में नाट्य के साथ दूसरी कलाओं जैसे साहित्य, संगीत, नृत्य और चित्रकारीता को सम्मिलित करके उनको मंच प्रदान करेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!