डूंगरपुर जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान का संकल्प हुआ साकार

चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के प्रति दिखा अभूतपूर्व उत्साह
डूंगरपुर, 25 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत डूंगरपुर जिले में शनिवार को चारों विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ। जिले में कुल 1020 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। कई मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान का समय शुरू होने से पहले ही मतदान अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया, मतदाताओं का उत्साह भी बढ़ता गया। जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मी नारायण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेंद्र नागर, जिला परिषद सीईओ गितेश श्री मालवीय सहित चारों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर फील्ड में मुस्तैद नजर आए और मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कर शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने डूंगरपुर शहर में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर कतार में लगे मतदाताओं, बीएलओ और मतदान कर्मियों व सुरक्षाकर्मियों से संवाद कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। फर्स्ट टाइम वोटर्स से बात कर उनका अनुभव जाना। इसी दौरान एक बूथ पर बीएलओ के काउंटर पर मतदाताओं की भीड़ देखी, तो जिला निर्वाचन अधिकारी ने खुद वोटर लिस्ट में मतदाताओं का नाम तलाश किया और बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए। यहां से वे एसबीपी राजकीय महाविद्यालय पहुंचे और वहां पोलिंग पोर्टियों के मतदान करवाने के बाद पहुंचने पर ईवीएम संग्रहण, वाहन पार्किंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षकों ने भी फील्ड में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
सूरज चढ़ने के साथ बढ़ता गया मतदान
जिले में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। सूरज चढ़ने के साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया। सुबह 9 बजे तक डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में 5.06 प्रतिशत, आसपुर में 9.4 प्रतिशत, सागवाड़ा में 7.02 प्रतिशत और चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 5.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं, सुबह 11 बजे तक डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में 22.39 प्रतिशत, आसपुर में 23.74, सागवाड़ा में 23.59 प्रतिशत तथा चौरासी में 21.43 मतदान हुआ। अपराह्न तीन बजे तक डूंगरपुर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर 50 फीसदी से अधिक मतदान हो गया। अपराह्न तीन बजे तक डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में 52.45 प्रतिशत, आसपुर विधानसभा क्षेत्र में 54.17 प्रतिशत, सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 54.01 प्रतिशत तथा चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 56.21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। शाम 5 बजे तक डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान का आंकड़ा 59.83 प्रतिशत, आसपुर में 66.23 प्रतिशत, सागवाड़ा में 66.97 प्रतिशत और चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 70.57 प्रतिशत पहुंच गया। शाम 5 बजे तक डूंगरपुर जिले में कुल 65.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जिला कलक्ट्रेट परिसर में वेबकास्टिंग का कंट्रोल रूम बनाया गया, जहां से जिले के 509 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया का सीधा प्रसारण देखा गया। वेबकास्टिंग के जरिए राज्य निर्वाचन विभाग और भारत निर्वाचन आयोग ने भी जिले में मतदान केंद्रों पर नजर रखी। हर विधानसभा क्षेत्र में महिला कार्मिक मतदान केंद्र और दिव्यांगजन कार्मिक मतदान केंद्र बनाए गए। वहीं, मतदान केंद्रों पर कई मतदाताओं ने पौधरोपण कर मतदान को यादगार बनाया।
फर्स्ट टाइम वोटर्स ने शेयर की सेल्फी, 90 की उम्र में दो दोस्त साथ पहुंचे वोट देने
भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर जिले में फर्स्ट टाइम वोटर्स ने वोटिंग के बाद मतदान केंद्रों पर बने सेल्फी प्वॉइंट्स पर सेल्फी पर लेकर सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड की। वहीं, कई मतदान केंद्रों पर समूहों में फर्स्ट टाइम वोटर्स पहुंचे और ग्रुप में फोटो भी खिंचवाई। वहीं, दिव्यांगजन मतदाताओं और वरिष्ठजन मतदाताओं में भी मतदान को लेकर उत्साह नजर आया। इनके लिए सभी मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर व सहयोगी नियुक्त किए गए। डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र के सती रामपुर में 90 वर्षीय कुबेर मनात और अपने हमउम्र दोस्त हाजा कोटेड़ के साथ मतदान करने पहुंचे। बातचीत में दोनों ने बताया कि वे हमेशा एक साथ वोट देने जाते हैं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!